logo-image

'अपने परिवार की लूट यात्रा पर बोलेंगे तेजस्वी' - सम्राट चौधरी का तंज

बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सात बार से विधायक रहे नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बन गए हैं.

Updated on: 20 Feb 2024, 02:25 PM

highlights

  • तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर सम्राट चौधरी ने दी सलाह
  • कहा- 'अपने परिवार की लूट यात्रा पर बोलेंगे तेजस्वी'
  • रोजगार के मुद्दे आमने-सामने पक्ष-विपक्ष

Patna:

Bihar Politics News: बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सात बार से विधायक रहे नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बन गए हैं. बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पूरे बिहार में जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी नेता सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोमवार को इस पर प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने कहा कि, ''पहले उन्हें लूट यात्रा निकालनी चाहिए थी. बिहार में उन्होंने अपने और अपने परिवार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बारे में बताना चाहिए. हम 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और एनडीए बिहार के सभी सीटों पर जीतेगी.'' 

यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी पेश करेंगे अपना पहला बजट, जानें आज विधानसभा में और क्या होगा खास?

20 फरवरी को निकलेगा जनविश्वास यात्रा 

आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 20 फरवरी से बिहार में जन विश्वास यात्रा पर निकलेंगे. उनका यह दौरा महागठबंधन सरकार की मंजूरी और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अहम माना जा रहा है. बता दें कि 'महागठबंधन सरकार के दौरान जो काम हुए हैं, खासकर 'रोजगार' को लेकर, उसको जनता के सामने बताएंगे. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन का एजेंडा जनता को बताएंगे, केंद्र सरकार की नाकामियों को जोर शोर से उठाएंगे और साथ ही बिहार की एनडीए सरकार को घेरेंगे.'

रोजगार के मुद्दे आमने-सामने पक्ष-विपक्ष

वहीं, आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी लगातार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजद को घेर रही है तो वहीं रोजगार के मुद्दे पर राजद सीएम नीतीश पर निशाना साध रही है. साथ ही नौकरी बहाली के मुद्दे पर भी राजद पूरा श्रेय ले रही है. इस मुद्दे पर महागठबंधन और एनडीए आमने-सामने हैं. तेजस्वी यादव नौकरी बहाली के मुद्दे को चुनावी एजेंडा बनाने के मूड में हैं. वहीं इस मुद्दे को लेकर लोग काफी आक्रामक भी हैं. सीएम लगातार सोशल मीडिया पर नीतीश की एनडीए सरकार पर हमला बोल रहे हैं. नीतीश सरकार भी इस मुद्दे को भुनाने में लगी हुई है.