तेजस्वी यादव का 3 करोड़ नौकरियों का वादा है झूठा, PK ने समझाया पूरा गणित

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने राजद नेता के "हर घर नौकरी" के वादे को पूरी तरह से अव्यावहारिक और फर्जी बताया.

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने राजद नेता के "हर घर नौकरी" के वादे को पूरी तरह से अव्यावहारिक और फर्जी बताया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Tejashwi Yadav and prashant kishore

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर Photograph: (ANI)

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को दिए एक विशेष इंटरव्यू में पूर्व डिप्टी सीएम के तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के “हर घर नौकरी” के वादे को पूरी तरह अव्यावहारिक और झूठा बताया. 

Advertisment

तेजस्वी का वादा असंभव

किशोर ने कहा कि बिहार में कुल सरकारी नौकरियों की संख्या करीब 26 लाख है, ऐसे में 3 करोड़ नौकरियों का वादा जनता को गुमराह करने जैसा है? तेजस्वी बिहार में 3 करोड़ नौकरियों की बात कर रहे हैं, ये तो नामुमकिन है. किशोर ने कहा कि जनता अब समझदार है और ऐसे खोखले वादों में नहीं फंसेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता को दिखावे की राजनीति नहीं, सिस्टम सुधार और असली अवसर चाहिए. उन्होंने लालू यादव के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि जंगलराज में रोजगार की हालत सबने देखी थी, अब फिर से झूठे वादों से बिहार नहीं बदलेगा. 

योग्यता और ईमानदारी पर जोर

प्रशांत किशोर ने बताया कि जन सुराज पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन में जाति, पैसा या बाहुबल नहीं, बल्कि चरित्र, योग्यता और सेवा भावना को प्राथमिकता दी है. पहली सूची में 51 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, जिनमें पूर्व आईपीएस अधिकारी जे.पी. सिंह (छपरा सीट) और पूर्व आईएमएस निदेशक अरुण कुमार मन्यानी जैसे नाम शामिल हैं. किशोर ने कहा कि ये वे लोग हैं जो बीते ढाई साल से जन सुराज के विज़न को जमीनी स्तर पर मजबूत कर रहे हैं.

उम्मीदवारों की गुणवत्ता अहम

किशोर ने कहा कि 51 नामों की घोषणा कोई राजनीतिक दिखावा नहीं, बल्कि एक प्रक्रिया का हिस्सा है. पार्टी उन लोगों को मौका दे रही है जो वर्षों से ईमानदारी से जनता के बीच काम कर रहे हैं.

अभियान राघोपुर से शुरू होगा

उन्होंने यह भी बताया कि वे खुद चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है, हालांकि राघोपुर से कुछ कार्यकर्ताओं ने उनकी उम्मीदवारी का प्रस्ताव रखा है. 11 अक्टूबर को राघोपुर से जन सुराज पार्टी के अभियान की शुरुआत होगी, जहां आगामी रणनीति और प्रत्याशियों पर चर्चा होगी. किशोर ने अंत में कहा कि आने वाले दिनों में अन्य सीटों की सूची भी जारी की जाएगी, और जन सुराज पार्टी बिहार में पारदर्शी, मेरिट-आधारित और जमीनी राजनीति की नई मिसाल कायम करेगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: जनसुराज की पहली सूची जारी होते ही मचा हंगामा, पार्टी ऑफिस के बाहर ही जुटी भीड़

Tejashwi yadav Prashant Kishore bihar Prashant Kishore jan suraj party Bihar Election 2025 Latest Bihar News in Hindi Bihar News In Hindin hindi Bihar News
Advertisment