/newsnation/media/media_files/2025/11/05/bihar-election-2025-8-2025-11-05-16-56-45.jpg)
बिहार इलेक्शन 2025 Photograph: (X)
बिहार की सियासत में एक बार फिर लालू परिवार चर्चा में है. इस बार वजह कोई बयान नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो है, जिसमें राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव आमने-सामने नजर आते हैं. दोनों भाइयों की यह मुलाकात एयरपोर्ट पर होती है, लेकिन जो हुआ उसने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया.
दोनों आमने-सामने होते हैं
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि बिहार के पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव एयरपोर्ट के एक स्टोर में शॉपिंग कर रहे होते हैं. उनके साथ यूट्यूबर समदीश भाटिया भी मौजूद होते हैं, जो तेज प्रताप का इंटरव्यू लेने आए थे. इस बीच अचानक वहां तेजस्वी यादव पहुंचते हैं. समदीश तुरंत तेजस्वी के पास जाते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं. तभी तेजस्वी मुस्कुराते हुए कहते हैं, “आप तो बड़े लकी आदमी हैं.”
तेजस्वी इग्नोर करके चले जाते हैं
इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी मौजूद होते हैं. दोनों एक-दूसरे से हंसते हुए बात करते नजर आते हैं. लेकिन तेज प्रताप, जो पास ही खड़े होते हैं, उन्हें देखकर भी तेजस्वी आगे बढ़ जाते हैं. यह देखकर वहां मौजूद लोग उम्मीद करते हैं कि दोनों भाई शायद गले मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता. तेजस्वी बिना तेज प्रताप से मिले वहां से निकल जाते हैं.वीडियो में तेज प्रताप का चेहरा उस वक्त थोड़ा गंभीर दिखता है. उन्होंने स्थिति पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर यह क्लिप आग की तरह फैल गई. लोगों ने इसे परिवार के भीतर पुराने मतभेदों से जोड़कर देखा.एक एक्स यूजर ने लिखा, “तेजस्वी को अपने बड़े भाई से मिलना चाहिए था, आखिर वे परिवार हैं.” जबकि दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “तेजस्वी अब राजनीति में इतने बड़े हो गए हैं कि अपने भाई को भी नजरअंदाज कर रहे हैं.” वहीं कुछ लोगों ने तेज प्रताप के पक्ष में कहा कि वे हमेशा परिवार के प्रति सम्मानजनक रहे हैं, मगर उन्हें बार-बार उपेक्षित किया जाता है.
तेज प्रताप ने किसे कहा जयचंद?
वहीं, एक और भी वीडियो सामने आया है, जिसमें तेज प्रताप यादव हवाई जहाज में बैठने जा रहे होते हैं, तभी तेजस्वी की जहाज उड़ान भर रही होती है. उस जहाज में तेजस्वी के साथ कई अन्य लोग मौजूद होते हैं. जिसे देखने के बाद तेज प्रताप यादव कहते हैं, इसमें 'जयचदंवा' भी बैठा हुआ है. जयचंद को लेकर दावा किया जाता है, ये संभवत संजय सिंह के लिए तेज प्रताप ये शब्द यूज करते हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Tej pratap yadav is solely fighting against the "jay chanwa". I think he considers "jay chanwa" as the biggest enemy of his life.
— Balbir Kushwaha 🇮🇳 (@BalbirKumar23) November 5, 2025
He has no grim, no pain, no regret, no fear just with having one vision to win the "Mahua" seat.
He has his own followers 😂, and it might be… pic.twitter.com/Y4OE1W4l2d
यह वीडियो बिहार चुनाव के ठीक पहले सामने आया है, इसलिए सियासी गलियारों में इस पर तरह-तरह की चर्चाएँ चल रही हैं. कई लोग इसे यादव परिवार के अंदर चल रही दूरी का संकेत बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह सब बस संयोग था. जो भी हो, इस मुलाकात ने एक बार फिर लालू परिवार की चर्चा गर्मा दी है.
तेजस्वी यादव अगर आगे बढ़कर तेजप्रताप यादव के पैर पड़ लेते तो कितना अच्छा संदेश जाता।
— Shubham Shukla (@Shubhamshuklamp) November 5, 2025
लेकिन धन्य है ईगो, अहंकार और सलाहकार। घर-घर अगर ये वीडियो पहुंच गया तो क्या मेसेज जाएगा? pic.twitter.com/Us2QyZ8K0q
ये भी पढ़ें- आलू पराठा 77 हजार, दही 60 हजार और पानी मिला 50 हजार, ‘तड़का रेस्टोरेंट’ में खाने का बिल हुआ वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us