/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/22/tejashwi-yadav-13.jpg)
तेजस्वी यादव का तंज( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार की राजनीति में हर दिन कुछ न कुछ होता रहता है, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जून में बिहार का सियासी पारा चढ़ने वाला है. बता दें कि आज बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ''PM मोदी के डर से विपक्ष एक हो रहा है'' वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उनके इस बयान के बाद से ही बिहार के सियासी गलियारे में हलचल मच गई है. उन्होंने महागठबंधन पर आस्था और भरोसा जताया है. उनका मानना है कि, ''PM मोदी विपक्ष में हैं और विपक्ष में ऐसे कई नेता हैं जो पीएम मोदी से भी ज्यादा अनुभवी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, उनको किसी से भी किसी बात का डर नहीं है. बिहार में मुद्दा एक है इसलिए सभी को एक साथ चुनाव लड़ने की जरूरत है.'' डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
#WATCH ...कोई मोदी पर बात नहीं कर रहा, मुद्दे की बात होगी...प्रशासनिक, समाजिक और राजनीतिक मामलों में विपक्ष में कई नेता हैं जो PM मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं। विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है जो मीडिया द्वारा निर्मित हो, विपक्ष में ऐसे नेता हैं जो जनता के बीच जाते हैं: बिहार के… pic.twitter.com/XTG0hIPz7A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
''PM मोदी से ज्यादा अनुभवी नेता हैं विपक्ष में'' - तेजस्वी यादव
इसके साथ ही आपको बता दें कि, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि, ''हमें कोई डर नहीं है, किस बात का डर? जब हमारे मुद्दे एक ही हैं तो अलग-अलग क्यों लड़ें, हम सभी समान विचारधारा वाली पार्टियां हैं, हम अपना वोट क्यों बांटें ? यहां कोई मोदी पर बात नहीं कर रहा, यहां मुद्दे की बात होगी… प्रशासनिक, समाजिक और राजनीतिक मामलों में विपक्ष में कई नेता हैं जो PM मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं. विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है जो मीडिया द्वारा निर्मित हो, पर विपक्ष में ऐसे नेता हैं जो जनता के बीच जाते हैं...''
#WATCH कोई डर नहीं है। किस बात का डर? अलग-अलग क्यों लड़ना जब हमारे मुद्दे एक हैं। हम सब समान विचारधारा वाली पार्टियां हैं। हम अपने वोट का बिखराव क्यों करें: BJP के 'PM मोदी के डर से विपक्ष एक हो रहा है' वाले बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना pic.twitter.com/CBnAoiIIMF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के कई जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी यादव का तंज
- PM मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं ये नेता ...
- मीडिया द्वारा निर्मित नेता नहीं है विपक्षी
Source : News State Bihar Jharkhand