logo-image

मोतिहारी में तेजस्वी यादव की हुंकार, कहा- 'जरूरत पड़ी तो आपके लिए जान भी दे देंगे'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ''आज हम जनता की लड़ाई लड़ने के लिए जनता के बीच आये हैं और जरूरत पड़ी तो आपके लिए जान भी दे देंगे. वहीं 17 महीने की सरकार ने जनता से किए वादे को पूरा करने का काम किया है.

Updated on: 21 Feb 2024, 05:08 PM

highlights

  • मोतिहारी में तेजस्वी यादव का हुंकार
  • तेजस्वी यादव ने गिनवाया अपना काम 
  • कहा- 'जरूरत पड़ी तो आपके लिए जान भी दे देंगे'

 

Patna:

Bihar Politics News: बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सात बार से विधायक रहे नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बन गए हैं. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ''आज हम जनता की लड़ाई लड़ने के लिए जनता के बीच आये हैं और जरूरत पड़ी तो आपके लिए जान भी दे देंगे. वहीं 17 महीने की सरकार ने जनता से किए वादे को पूरा करने का काम किया है. 2020 के चुनाव में किए वादे को पूरा करने का काम किया है.'' बता दें कि जन विश्वास यात्रा के दूसरे दिन मोतिहारी में जन सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने ये बाते कही है.

आपको बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों की रिक्तियों को निकलवाने का काम किया है. जाति आधारित गणना को हमलोगों ने कराने का काम किया है.  हमारी सरकार ने गरीब परिवार को चिन्हित करने का काम किया है. हम सत्ता में थे तो बिहार के लिए आईटी पॉलिसी और पर्यटन पॉलिसी को बनाया.''

यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी पेश करेंगे अपना पहला बजट, जानें आज विधानसभा में और क्या होगा खास?

तेजस्वी यादव ने गिनवाया अपना काम 

वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ''हमने हर विभाग में बेहतर करने का काम किया है. हमलोगों ने जो काम किया है सभी जानते हैं. चाचा आखिर क्यों पलट गये वो वही जानते हैं.'' साथ ही आगे तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि, ''हमारे चाचा को बीजेपी ने हाईजैक करने का काम किया है. नीतीश कुमार ने साढ़े तीन साल में तीन बार शपथ ली है. आजकल वो लोग भी बोल रहे हैं कि सभी नौकरी उन लोगों ने देने का काम किया था. हमने डिप्टी सीएम रहते हुए पांच लाख नौकरियां दी हैं.''

इसके साथ ही आपको बता दें कि आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''अगर हमको पूरी तरह मौका मिला तो सभी बेरोजगारों को नौकरी देंगे. हमारे चाचा पुराने खयालात के हैं. इस बार की लड़ाई 17 महीने और 17 साल की होगी. नियोजित शिक्षकों को भी सरकारी राज्यकर्मी का दर्जा देने का फैसला हमने ही लिया था. हमारी पार्टी माय समीकरण की नहीं बल्कि बाप की पार्टी है. यह पार्टी माय बाप की पार्टी है.''

साथ ही उन्होंने कहा कि, ''बीजेपी के मोदी जी क्या यह गारंटी देंगे कि वर्तमान की सरकार फिर पलटी नहीं मारेगी. चंपारण के विकास के लिए हमने बेहतर काम किया है. हमने स्वास्थ्य विभाग के लिए कई काम किया साथ ही सड़क, गन्ना सहित कई योजना का लाभ चम्पारण के लोगों को दिया है.'' वहीं तेजस्वी यादव के इस बयान से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. इसके अलावा आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने जल्द ही पटना में एक बड़ी रैली आयोजित करने का भी ऐलान किया है.