सुधाकर सिंह और उपेंद्र कुशवाहा की बयानबाजी पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

राजद नेता सुधाकर सिंह द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार बयानबाजी पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी इसे गंभीरता से ले रही है.

राजद नेता सुधाकर सिंह द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार बयानबाजी पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी इसे गंभीरता से ले रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tejashwi yadav

तेजस्वी यादव ने दिया जवाब( Photo Credit : फाइल फोटो)

Tejashwi Yadav: राजद नेता सुधाकर सिंह द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार बयानबाजी पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी इसे गंभीरता से ले रही है. राजद के खुला अधिवेशन में यह निर्णय हुआ था कि महागठबंधन पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा कोई बयानबाजी नहीं करेगा, लेकिन पार्टी के नेता द्वारा जिस तरीके की बयानबाजी हो रही है, उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष गंभीरता से देख रहे हैं. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे बयान देने वाले नेता भाजपा के विचारधारा का समर्थन कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर कहा कि मुख्यमंत्री आम लोगों के बीच जाकर सरकार के द्वारा किए जा रहे कामों की समीक्षा करेंगे. तेजस्वी यादव ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर कहा कि बीजेपी को सिर्फ बिहार जंगलराज की याद आती है. भाजपा प्रदेशों की क्या स्थिति है, उस पर भाजपा नेता क्यों नहीं बोलते.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर उपेंद्र कुशवाहा और सुधाकर सिंह में जुबानी जंग, बयानों पर ये बोले नीतीश कुमार

क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने बीते दिन सुधाकर सिंह पर हमला किया था, जिसके जवाब में सुधाकर ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक नई राजनीतिक जंग छिड़ गई है. इस बार उपेंद्र कुशवाहा और सुधाकर सिंह आमने-सामने आ चुके हैं. जवाब देते हुए सुधाकर सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को पुराने दिनों की याद दिलाते हुए तंज कसा है. ट्वीट करते हुए सुधाकर सिंह ने उन दिनों का जिक्र किया गया, जब उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार के खिलाफ थे. 

उपेंद्र कुशवाहा ने साल 2011 का जिक्र करते हुए लिखा है कि उस वक्त उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश काल को अलोकतांत्रिक और तानाशाही बताया था और इस्तीफा दिया था. साथ ही 2018-2019 का जिक्र करते हुए लिखा है कि आपने नीतीश कुमार के कार्यकाल को बिहार का सबसे खराब दौर कहा था.

HIGHLIGHTS

  • उपेंद्र कुशवाहा और सुधाकर सिंह के बीच जुबानी जंग
  • सोशल मीडिया पर सुधाकर सिंह ने ट्वीट कर दिया जवाब
  • तेजस्वी यादव ने सुधाकर और उपेंद्र पर दी प्रतिक्रिया

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Tejashwi yadav Sudhakar Singh Nitish Kumar upendra kushwaha vs sudhakar singh Bihar News
Advertisment