विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी का बड़ा ऐलान, अपने दम पर बनाएंगे सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी ने चुनावी तैयारियों को गति दी है और कड़े निर्णय लेने का ऐलान किया है.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी ने चुनावी तैयारियों को गति दी है और कड़े निर्णय लेने का ऐलान किया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
bihar ppp

सीएम नीतीश कुमार ( Photo Credit : News Nation )

Bihar Politics News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी की चुनावी रणनीति को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि आने वाले चुनावों में राजद उन्हीं व्यक्तियों को प्रत्याशी बनाएगी जिनका जनता में खुद का भी प्रभाव हो और जिन्होंने ईमानदारी से पार्टी के लिए काम किया है. वहीं 5 जुलाई को राजद ने अपना 28वां स्थापना दिवस समारोह राज्यभर में धूमधाम से मनाया. पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित इस समारोह में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट पहनाया गया. इस अवसर पर लालू यादव ने केंद्र की एनडीए सरकार को कमजोर बताया और दावा किया कि अगस्त के बाद यह सरकार गिर सकती है, जिससे कभी भी चुनाव कराए जा सकते हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मानसून में बढ़ा डेंगू का खतरा, हालात बिगड़ने से पहले हो जाएं सतर्क

तेजस्वी यादव का नेतृत्व

लालू प्रसाद यादव ने स्पष्ट किया कि आगामी चुनावों में राजद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगी. उन्होंने कहा, ''मुझे आप लोगों पर भरोसा है कि आप तेजस्वी का साथ देंगे. राजद ने पिछले 27 सालों में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन पार्टी हमेशा लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है. मुझे पूरा भरोसा है कि राजद अब और ऊंचाई पर पहुंचेगा.''

नरेंद्र मोदी पर हमला

समारोह को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी इस बार सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं और यह सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में कुछ और सीटें मिल जातीं, तो नरेंद्र मोदी सत्ता में नहीं होते.

पार्टी में अनुशासन और कड़े फैसले

तेजस्वी यादव ने पार्टी के अंदरूनी कलह पर भी प्रहार किया और कहा कि पार्टी को उन लोगों से मुक्ति पाने की जरूरत है जो इधर-उधर करते हैं. उन्होंने साफ किया कि पार्टी में चाहे वह कितना ही बड़ा नेता क्यों न हो, अगर उसने ईमानदारी से काम नहीं किया, तो उसे विधायक का टिकट नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ''पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कड़े निर्णय लेने होंगे. अगर जरूरत पड़ी तो कई विधायकों के टिकट भी काटेंगे.''

राजद की चुनावी तैयारी

तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी जमीनी सच्चाई जानने के लिए टीमें उतार रही है और समीक्षा के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें सामने आई हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार चुनाव जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. चाहे विधानसभा चुनाव नवंबर 2024 में हों या 2025 में इस बार सरकार महागठबंधन की ही बनेगी.

HIGHLIGHTS

  • राजद का 28वां स्थापना दिवस समारोह
  • विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी का बड़ा ऐलान
  • अपने दम पर बनाएंगे सरकार

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar News hindi news bihar politics news Bihar politics update and details Tejashwi yadav Latest Bihar Politics News Bihar Politics RJD Big Breaking News Tejashwi Yadav News
      
Advertisment