तेजस्वी यादव को पार्टी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने

पटना में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है. लालू प्रसाद की सेहत को देखते पार्टी बैठक में फैसला लिया गया .

पटना में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है. लालू प्रसाद की सेहत को देखते पार्टी बैठक में फैसला लिया गया .

author-image
Mohit Saxena
New Update
tejaswi yadav

tejaswi yadav

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को रविवार को राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुन लिया गया है. सभी ने सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगाई. यह बैठक राजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में की गई. 

Advertisment

पार्टी की कमान अपने बेटे को सौंप दी

पार्टी की बैठक के दौरान बड़े संगठनिक फैसले भी लिए जाने की उम्मीद थी. दरअसल, उम्र और सेहत संबंधि समस्या के कारण आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने पार्टी की कमान अपने बेटे को सौंप दी. राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को यह बैठक हुई. राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों के अनुसार, संगठन को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी. हालांकि इससे कुछ देर पहले ही तेजस्वी यादव  की बहन और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हमला बोला था. उन्होंने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर खवाल खड़े किए. 

बैठक में देश के मौजूदा हालात और पार्टी की प्लानिंग को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में 20 से अधिक राज्य अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, विधायक, एमएलसी और सांसद शामिल हुए.

विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी की बड़ी बैठक

विधानसभा चुनाव के बाद आरजेडी की यह पहली बैठक है. इस बैठक में तेजस्वी यादव राज्य विधानसभा चुनावों में आरजेडी के खराब प्रदर्शन पर एक रिपोर्ट के आधार पर करीब 300 पार्टी नेताओं और वर्करों के खिलाफ कार्रवाई भी ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: 'लोकतंत्र की आत्मा होता है मतदाता', मन की बात कार्यक्रम में बोले PM मोदी

Tejaswai yadav
Advertisment