Mann Ki Baat: 'लोकतंत्र की आत्मा होता है मतदाता', मन की बात कार्यक्रम में बोले PM मोदी

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने रविवार को इस साल के पहले मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस से लेकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस तक का जिक्र किया.

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने रविवार को इस साल के पहले मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस से लेकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस तक का जिक्र किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Mann Ki Baat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (X@NarendraModi)

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 130वें एपिसोड के जरिए देश को संबोधित किया. यह पीएम मोदी के मन की बात रेडियो कार्यक्रम का इस साल का पहला एपिसोड था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि साल 2026 का ये पहला मन की बात है. 26 जनवरी को हम सभी गणतंत्र दिवस का पर्व मनाएंगे. इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. 26 जनवरी का ये दिन हमें अपने संविधान निर्माताओं को नमन करने का अवसर देता है. आज 25 जनवरी का दिन भी बहुत अहम है. आज मतदाता दिवस है. मतदाता ही लोकतंत्र की आत्मा होता है.

Advertisment

मतदाता बनने को किया जाए सेलिब्रेट- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आमतौर पर जब कोई 18 साल का हो जाता है, तो मतदाता बन जाता है. उसे जीवन का एक सामान्य पड़ाव समझा जाता है. लेकिन दरअसल, ये अवसर किसी भी भारतीय के जीवन का बहुत बड़ा अवसर होता है, इसलिए जरूरी है कि हम देश में वोटर बनने का उत्सव मनाएं, जैसे हम जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हैं और उसे सेलिब्रेट करते हैं, ठीक उसी तरह से जब भी कोई युवा पहली बार मतदाता बने तो पूरा मोहल्ला या गांव या फिर शहर एकजुट होकर उसका अभिनंदन करे और मिठाईयां बांटी जाएं. इससे लोगों में वोटिंग के प्रति जागरुकता बढ़ेगी. साथ ये भावना और सशक्त होगी कि एक वोटर बनना कितना मायने रखता है.

युवाओं को मतदाता के रूप में रजिस्टर करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 130वें एडिसोड को संबोधित करते हुए कहा कि, देश में जो भी लोग चुनावी प्रक्रिया से जुड़े रहते हैं जो हमारे लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखने के लिए जमीनी स्तर पर काम करते हैं मैं उन सभी की बहुत सराहना करना चाहूंगा. आज मतदाता दिवस पर मैं अपने युवा साथियों से फिर आग्रह करूंगा कि वे 18 साल का होने पर वोटर के रूप में खुद को जरूर रजिस्टर करें. 

पीएम मोदी ने स्टार्टअप इंडिया का किया जिक्र

पीएम मोदी ने अपनी एक मैमोरी का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले जनवरी 2016 में हमने एक एंबिशियर जर्नी की शुरुआत की थी, तब हमें इस बात का एहसास था कि भले ही ये छोटा क्यों ना हो ये युवा पीढ़ी के लिए, देश के फ्यूचर के लिए काफी अहम है. तब कुछ लोग ये समझ ही नहीं पाए थे कि आखिर ये है क्या. पीएम मोदी ने कहा कि मैं जिस जर्नी की बात कर रहा हूं वह है स्टार्टअप इंडिया की जर्नी. इस अद्भुत जर्नी के हीरो हमारे युवा साथी हैं. अपनी कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर उन्होंने जो इनोवेशन किए हैं वे इतिहास में दर्ज हो रहे हैं.

गुणवत्ता को बेहतर बनाने का संकल्प लें युवा- पीएम मोदी

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, "मैं युवाओं से एक आग्रह करना चाहता हूं कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. ऐसे में हम सभी पर एक बड़ी जिम्मेदारी है, वह है गुणवत्ता पर जोर देने की." पीएम मोदी ने कहा कि, चलता है वाला युग चला गया. इस वर्ष हम पूरी ताकत से गुणवत्ता को अहमियत दें और हम सिर्फ गुणवत्ता पर ध्यान दें. हम जो भी बना रहे हैं, उसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाने का संकल्प लें. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय उत्पादों की पहचान ही गुणवत्ता होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'आज का भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता', मन की बात कार्यक्रम में बोले PM मोदी

mann-ki-baat
Advertisment