Nitish Kumar Highjack: 'हाईजैक हो चुके हैं नीतीश कुमार', क्यों दिया तेजस्वी यादव ने यह बयान

Nitish Kumar Highjack: बिहार में सियासी पारा हाई कर दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं. दो-चार लोग मिलकर बिहार चला रहे हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish kumar highjack

nitish kumar highjack Photograph: (गूगल)

Nitish Kumar Highjack: बिहार में भले ही ठंड का प्रकोप जारी है, लेकिन सियासी सरगर्मी ने प्रदेश का पारा हाई कर दिया है. बीते कुछ दिनों से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इंडिया एलायंस में वापसी की खबरें सामने आ रही थी. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तो मीडियाकर्मी से बात करते हुए यहां तक कह दिया था कि अगर नीतीश कुमार इंडिया एलायंस में आते हैं तो वह उनका स्वागत करेंगे. इन तमाम अटकलों पर नीतीश कुमार ने विराम लगा दिया है.

Advertisment

'हाईजैक हो चुके हैं नीतीश कुमार'

सीएम नीतीश ने कहा कि वह इधर-उधन जाने वाले नहीं है. वह पहले दो बार गलती कर चुके हैं. सीएम के इस बयान के बाद से भाजपा और जेदीयू नेता लगातार विपक्ष पर तंज कस रहे हैं. इन सबके बीच एक बार फिर से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. यहां तक कि उन्होंने सीएम की प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा करार दे दिया.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'लालू-नीतीश पुराने दोस्त', इशारों-इशारों में मीसा भारती ने कह दी बड़ी बात

'प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा करार दिया'

तेजस्वी ने बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं. 2-4 लोग दिल्ली में है, 2-4 लोग यहां है. वहीं लोग मिलकर बिहार चला रहे हैं. मुख्यमंत्री जी कोई भी निर्णय लेने लायक नहीं रह चुके हैं. वह थक चुके हैं. वह रिटायर्ड हो चुके हैं. आगे नीतीश की पार्टी बदलने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि आप लोग ही कह रहे हैं कि आएंगे-आएंगे, आप लोग स्थिर रहने दीजिए उन्हें. लालू यादव जी का अलग स्टाइल है. हम लोगों ने 20 नवंबर को विधानसभा में नॉर्मलाइजेशन की मांग उठाई थी, लेकिन उसका अब तक कोई नतीजा नहीं निकला.

प्रगति यात्रा के में लूट की छूट

सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनकी यह यात्रा अधिकारियों को लूट की छूट की यात्रा है. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तेजस्वी पहले ही बड़ी घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने सीमांचल दौरे के दौरान कहा था कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार आती है तो वह सबसे पहले सीमांचल-कोशी का विकास करेंगे. इसके साथ ही पड़ोसी राज्य झारखंड की तरह ही महिलाओं के लिए माई बहन मान योजना की शुरुआत करेंगे और सभी महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. साथ ही प्रदेश में 200 यूनिट फ्री बिजली भी दी जाएगी. 

Bihar Politics Tejashwi yadav Nitish Kumar bihar latest news Latest Hindi news bihar latest news hindi state News in Hindi
      
Advertisment