/newsnation/media/media_files/2025/01/05/WJ8h9iZt0PvZ4bqqkpLn.jpg)
misa bharti on nitish kumar Photograph: (गूगल)
Misa Bharti On Nitish Kumar: कुछ ही महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. प्रदेश के 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो चुकी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल के आगमन के साथ ही 4 जनवरी से प्रगति यात्रा पर निकल चुके हैं. सीएम नीतीश ने अपनी यात्रा की शुरुआत गोपालगंज से की. वहीं, दूसरे दिन सीएम मुजफ्फरपुर पहुंचे. नए साल के साथ ही प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हो गई.
'नीतीश कुमार और लालू यादव पुराने दोस्त'
दरअसल, नीतीश कुमार का विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से पाला बदलने की खबरें सामने आ रही थी. मीडिया में चल रही इन खबरों में सीएम नीतीश ने अब विराम लगा दिया है. उन्होंने इन अटकलों पर जबाव देते हुए कहा कि वे दो बार इधर-उधर जाने की गलती कर चुके हैं और अब यह गलती नहीं करेंगे.
#WATCH | Patna, Bihar: On BJP leader Ramesh Bidhuri's purported statement in a viral video, RJD MP Misa Bharti says, "These kinds of statements are very wrong...BJP leader Ramesh Bidhuri should apologize..." pic.twitter.com/bjcN4jNMTf
— ANI (@ANI) January 5, 2025
'तेजस्वी ने काम कर के दिखाया'
इन सबके बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी व सांसद मीसा भारती ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों पुराने दोस्त हैं. वह दोनों के बीच में क्या बातें होती है. इस पर कुछ नहीं कह सकती हैं. इसके साथ ही मीसा ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रदेश में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था और जब नीतीश कुमार जी ने तेजस्वी यादव को मौका दिया, उपमुख्यमंत्री बनाया तो तेजस्वी ने वह कर के दिखाया.
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: मुजफ्फरपुर वासियों के लिए बड़ी खबर, CM नीतीश ने दी 450 करोड़ की सौगात
'नीतीश कुमार का हाल महाराष्ट्र जैसा'
आगे भाजपा पर हमला करते हुए मीसा भारती ने कहा कि वह तोड़ने वाली पार्टी है. महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए सांसद ने कहा कि भाजपा ने जो महाराष्ट्र में किया है. वह ऐसा ही बिहार में कर सकती है. बता दें कि कुछ दिनों पहले जब एक मीडियाकर्मी ने लालू यादव से सवाल करते हुए पूछा था कि अगर नीतीश कुमार वापस से महागठबंधन के साथ आते हैं तो वह उनका स्वागत करेंगे तो इस पर लालू यादव ने कहा था कि वह नीतीश कुमार का स्वागत करेंगे और मिलकर बिहार की जनता के लिए काम करेंगे.
नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं- तेजस्वी यादव
वहीं, दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने साफ कह दिया था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो चुका है. अब नीतीश कुमार के बयान के बाद तेजस्वी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश जी हाईजैक हो चुके हैं. दिल्ली में बैठकर और बिहार में बैठकर 2-4 लोग बिहार चला रहे हैं.