/newsnation/media/media_files/2024/12/30/C1fOPeL3kLyzPVwQvQpW.jpg)
tejashwi yadav ON BPSC Photograph: (गूगल)
Tejashwi Yadav On BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में राजधानी पटना के एक केंद्र बापू परीक्षा परिसर से कथित रूप से पेपर लीक की खबर सामने आई थी. इसके बाद जब सोशल मीडिया पर भी यह खबरें वायरल हुई तो बीपीएससी ने इस केंद्र में हुए एग्जाम को रद्द कर दिया. कुछ छात्रों का आरोप था कि प्रश्नपत्र का सील भी टूटा हुआ था.
परीक्षा रद्द कराने की मांग पर अड़े BPSC छात्र
इस केंद्र की परीक्षा रद्द करते ही बीपीएससी छात्र इसके विरोध में आ गए और उन्होंने पूरी परीक्षा ही रद्द करने की मांग कर दी. बीपीएससी छात्रों की मांग है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर दिया जाए और रीएग्जाम लिया जाए. हालांकि, छात्रों की इस मांग को अब तक बीपीएससी आयोग के द्वारा नहीं माना गया है और आयोग ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया है.
छात्रों पर लाठीचार्ज पर वाटर कैनन से पानी की बौछार
बावजूद इसके छात्र पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर डटे हुए हैं. छात्र करीब दो हफ्ते से परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं और इसे लेकर पटना के गर्दनीबाग में बैठे हुए हैं. इस बीच बीती रात जब छात्र प्रदर्शन करते हुए गांधी मैदान की ओर बढ़े तो उन पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन से बौछार की गई.
पीके ने सीएम नीतीश को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
इस आंदोलन ने अब प्रदेश में सियासी रूप ले लिया है. पहले छात्रों को समर्थन करने के लिए बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे थे तो बीते दिन जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पहुंचे. प्रशांत किशोर ने छात्रों को समर्थन देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्हें 48 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है.
तेजस्वी ने जन सुराज पार्टी को बताया NDA की टीम 'बी'
इस बीच तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर के छात्रों को समर्थन दिए जाने को एक ढोंग बता दिया है. उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी एनडीए की बी टीम के रूप में काम कर रही है. प्रशासन के मना करने के बाद भी प्रशांत किशोर ने छात्रों को गांधी मैदान की तरफ मार्च करने के लिए गुमराह किया और जब छात्रों पर कार्रवाई हुई तो उस समय पीके वहां मौजूद नहीं थे. साथ ही तेजस्वी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार बेतूका बयान दे रही है बीपीएससी उनके अधीन नहीं आता है. यहां सीएम खुद गृह विभाग संभाल रहे हैं .