सेल ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 273 प्रतिशत की शानदार वृद्धि की दर्ज
AUS vs WI Scorecard: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हाई स्कोरिंग मैच, 36.1 ओवर में बने 429 रन, ये टीम रही विजेता
द्रास में कारगिल विजय दिवस की स्मृति समारोह की शुरुआत, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
आईपीएल ने सिर्फ मेरी ही नहीं, बल्कि हर क्रिकेटर की मदद की: ड्वेन ब्रावो
Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के 26 साल पूरे, देशभर में शहीदों को श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री और CDS ने किया नमन
सीएम नीतीश कुमार का ऐलान, ‘पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत 6 हजार की जगह मिलेंगे 15 हजार
शारदा विश्वविद्यालय आत्महत्या मामला: जांच समिति की रिपोर्ट 28 जुलाई को पुलिस को सौंपी जाएगी
Thailand Cambodia Clashes: कंबोडिया ने थाईलैंड से की तत्काल युद्धविराम की अपील, भारत ने जारी की एडवाइजरी
हरियाणा: दो दिवसीय परीक्षा सीईटी परीक्षा आज से, 13 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

Tejashwi Yadav On BPSC Protest: बीपीएससी छात्रों को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, प्रदेश में मचा सियासी भूचाल

Tejashwi Yadav On BPSC Protest: बिहार में बीपीएससी छात्रों के विरोध प्रदर्शन को 12 दिन हो चुके हैं. छात्र लगातार 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर रीएग्जाम कराने की मांग कर रहे हैं.

Tejashwi Yadav On BPSC Protest: बिहार में बीपीएससी छात्रों के विरोध प्रदर्शन को 12 दिन हो चुके हैं. छात्र लगातार 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर रीएग्जाम कराने की मांग कर रहे हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tejashwi yadav ON BPSC

tejashwi yadav ON BPSC Photograph: (गूगल)

Tejashwi Yadav On BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में राजधानी पटना के एक केंद्र बापू परीक्षा परिसर से कथित रूप से पेपर लीक की खबर सामने आई थी. इसके बाद जब सोशल मीडिया पर भी यह खबरें वायरल हुई तो बीपीएससी ने इस केंद्र में हुए एग्जाम को रद्द कर दिया. कुछ छात्रों का आरोप था कि प्रश्नपत्र का सील भी टूटा हुआ था.

Advertisment

परीक्षा रद्द कराने की मांग पर अड़े BPSC छात्र

इस केंद्र की परीक्षा रद्द करते ही बीपीएससी छात्र इसके विरोध में आ गए और उन्होंने पूरी परीक्षा ही रद्द करने की मांग कर दी. बीपीएससी छात्रों की मांग है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर दिया जाए और रीएग्जाम लिया जाए. हालांकि, छात्रों की इस मांग को अब तक बीपीएससी आयोग के द्वारा नहीं माना गया है और आयोग ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया है.

छात्रों पर लाठीचार्ज पर वाटर कैनन से पानी की बौछार

बावजूद इसके छात्र पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर डटे हुए हैं. छात्र करीब दो हफ्ते से परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं और इसे लेकर पटना के गर्दनीबाग में बैठे हुए हैं. इस बीच बीती रात जब छात्र प्रदर्शन करते हुए गांधी मैदान की ओर बढ़े तो उन पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन से बौछार की गई.

यह भी पढ़ें- Bihar Liquor Smuggling: नए साल की जश्न में नशे में डूबने को तैयार बिहार! चोरी की गाड़ी में पहुंचा 153 लीटर विदेशी शराब

पीके ने सीएम नीतीश को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

इस आंदोलन ने अब प्रदेश में सियासी रूप ले लिया है. पहले छात्रों को समर्थन करने के लिए बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे थे तो बीते दिन जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पहुंचे. प्रशांत किशोर ने छात्रों को समर्थन देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्हें 48 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है. 

तेजस्वी ने जन सुराज पार्टी को बताया NDA की टीम 'बी'

इस बीच तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर के छात्रों को समर्थन दिए जाने को एक ढोंग बता दिया है. उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी एनडीए की बी टीम के रूप में काम कर रही है. प्रशासन के मना करने के बाद भी प्रशांत किशोर ने छात्रों को गांधी मैदान की तरफ मार्च करने के लिए गुमराह किया और जब छात्रों पर कार्रवाई हुई तो उस समय पीके वहां मौजूद नहीं थे. साथ ही तेजस्वी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार बेतूका बयान दे रही है बीपीएससी उनके अधीन नहीं आता है. यहां सीएम खुद गृह विभाग संभाल रहे हैं . 

Bihar News Tejashwi yadav Latest Hindi news BPSC state News in Hindi 70th BPSC Exam
      
Advertisment