/newsnation/media/media_files/2024/12/29/uWNBhrvxbWX653mSdZBI.jpg)
liquor smuggling Photograph: (social media)
Bihar Liquor Smuggling: नए साल से पहले हर जगह पार्टियों की तैयारी चल रही है. नए साल के जश्न को लेकर शहरों में ज्यादा क्रेज देखा जाता है. वहीं, इस दौरान शराबबंदी वाले राज्यों में बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी भी की जाती है. एक बार फिर शराब तस्करी की खबर बिहार से सामने आई है. जहां चोरी की गाड़ी की छत पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बिहार पहुंचाई जा रही थी.
नए साल से पहले शराब तस्करी
पुलिस को पहले ही इसकी सूचना मिल गई थी. पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. सूचना के बाद पटना पुलिस ने इसकी जानकारी वैशाली पुलिस को दी. वैशाली पुलिस ने नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी शुरू कर दी. इस बीच बोलेरो की छत पर एक खुफिया जगह बनाकर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार में शराब की तस्करी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान जैसे ही बोलेरो पहुंची, उसने पुलिस को देखकर अपना रास्ता बदल लिया.
यह भी पढ़ें- Bihar Police: बिहार पुलिस ने तो कर दी हद! हफ्तेभर तक डिफ्रीज में पड़ा रहा शव
बोलेरा में छिपाकर यूपी से बिहार पहुंची शराब
बोलेरो को भागता देख पुलिस भी उसके पीछे लग गई और आखिरकार गाड़ी को रोक दी. बोलेरो को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस ने भी अपना सिर पकड़ लिया. दरअसल, बोलेरो की छत पर करीब 153 लीटर विदेशी शराब रखी गई थी. जो 853 ट्रेटा पैक के माध्यम से सप्लाई की जा रही थी. पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है और बोलेरो के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
2016 से बिहार में शराबबंदी
फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह शराब कहां से और कहां सप्लाई की जा रही थी. हैरानी की बात तो यह है कि जिस गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी, वह भी चोरी की है. बता दें कि बिहार में मार्च, 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके प्रदेश में शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी कर शराब तस्करों और शराब जब्त करती नजर आ रही है. आम लोगों के साथ ही कई नेता और अधिकारी भी शराब पार्टी करते पकड़े जा चुके हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us