logo-image

15 सालों की नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव ने की सवालों की बौछार, मांगा इन प्रश्नों का जवाब

नीतीश कुमार की पार्टी जदयू इस बार चुनाव में 'भय बनाम भरोसा' के मंत्र के साथ उतरी है तो विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल भी मुकाबला करने के लिए 'जवाब दो भ्रष्ट सरकार' का राग छेड़ दिया है.

Updated on: 14 Jun 2020, 03:53 PM

पटना:

बिहार (Bihar) में इस साल अक्टूबर-नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है. सत्ताधारी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू इस चुनाव में 'भय बनाम भरोसा' के मंत्र के साथ उतरी है तो विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल भी मुकाबला करने के लिए 'जवाब दो भ्रष्ट सरकार' का राग छेड़ दिया है. इसी कड़ी में राजद (RJD) ने नीतीश कुमार पर सवालों की बौछार कर दी है. राजद के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने 15 वर्षों की नीतीश कुमार की सरकार से 8 सवाल पूछे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आशा है कि हमेशा की तरह सरकार इन वाजिब सवालों का जवाब नहीं देगी.

यह भी पढ़ें: भाजपा के रहते कोई ताकत आरक्षण नहीं छीन सकती, सुशील मोदी ने दिया बड़ा बयान

तेजस्वी ने नीतीश सरकार से पूछे यह 8 सवाल

  1. सरकार बताए कि आपने 15 सालों में कुल कितनी नौकरियां दी?
  2. 15 सालों में हुई नियुक्तियों का जिलावार और जातिवार आंकड़ा प्रस्तुत करें.
  3. 15 सालों में कुल कितने बेरोजगारों ने रोजगार निबंधन कार्यालय में पंजीकरण कराया?
  4. 15 सालों में कुल कितना पलायन हुआ?
  5. 15 सालों में बिहार में कुल कितने उद्योग और कल-कारखाने लगे?
  6. 15 सालों में पहले से चालू कितनी चीनी मिल, जूट मिल, पेपर मिल और दूसरे उद्योग व कारखाने बंद हुए?
  7. 15 सालों में बिहार से कितने लाख करोड़ शिक्षा और चिकित्सा के नाम पर दूसरे प्रदेशों में गया?
  8. बिहार के मानव संसाधन का कुल कितने प्रतिशत बिहार में और दूसरे राज्यों में कार्यरत है?

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव पर कोविड-19 की काली छाया के बीच सोशल मीडिया को अपने हक में भुनाने का प्रयास करेगी JDU

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का मुकाबला करने के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं को 'भय बनाम भरोसा' का मंत्र दिया है. इसी मंत्र के साथ वह चुनावी मैदान में उतरी है. बीते दिनों पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के बीच 'भय बनाम भरोसा' के पोस्टर भी लगाए. जिसमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के 15 सालों के शासन को 'पति-पत्नी की सरकार' के रूप में इंगित किया गया था.

यह भी पढ़ें: नेपाली सेना ने हिरासत में लिए भारतीय को रिहा किया, देश लौटे लगन यादव ने लगाए गंभीर आरोप

नीतीश ने लालू और राबड़ी के 15 सालों की ओर इशारा करते हुए कई सवाल दागे थे. उन्होंने कहा था, '15 साल तक पति—पत्नी का राज था. क्या बुरा हाल था? कहीं सड़क और बिजली थी? लोग घर से निकलने में डरते नहीं थे? कितना सामूहिक नरसंहार हुआ था? कितना सांप्रदायिक दंगा होता था? नक्सल गतिविधि कितनी थीं? महिलाओं की क्या स्थिति थी?' उन्होंने आगे कहा था कि सब हम लोगों ने नियंत्रित किया और आज क्या किसी को डर लगता है? जो भी आज इधर-उधर करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होती है.