Bihar Politics: तेजस्वी ने नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता को उम्मीद थी कि वो देश हित में बात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता को उम्मीद थी कि वो देश हित में बात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
tejsiw

Tejashwi Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )

आज बिहार में एक तरफ जहां JDU कोर कमेटी की बैठक होने जा रही है तो दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर बैठक से पहले ही निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता से बीजेपी घबरा गई है. वहीं, अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता को उम्मीद थी कि वो देश हित में बात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वो तो बस विपक्ष पर निशाना साधते रहे. बीजेपी अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव के साथ आने पर घबरा गई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा - विपक्षी एकता से घबराई बीजेपी

नरेंद्र मोदी पर कसा तंज 

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि सभी लोगों को कल निराशा हुई है. सबको ये उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री कुछ अच्छा बोलेंगे. देश के हित में बात करेंगे, विकास के लिए क्या कदम उठाना है यह बतायेंगे, लेकिन वह केवल विपक्ष पर निशाना साध रहे थे. अगर वह विपक्ष को घमंडी बोल रहे हैं तो यह साबित होता है कि यह लोग खुद घबराए हुए हैं. विपक्षी एकता से ये लोग डर गए हैं. गठबंधन जब से बना है जिस की कवायद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव ने की तब से यह लोग डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश में भी वहीं होगा जो बिहार में हुआ है. बीजेपी को जो बोलना है बोलते रहे उनके बोलने से अब कुछ नहीं होने वाला है. 

HIGHLIGHTS

  •  तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कसा तंज 
  •  सभी लोगों को कल हुई है निराशा -  तेजस्वी यादव 
  • केवल विपक्ष पर साध रहे थे निशाना -  तेजस्वी यादव 

Source : News State Bihar Jharkhand

PM Narendra Modi Nitish Kumar Narendra Modi Tejashwi yadav
      
Advertisment