हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, एक RJD कार्यकर्ता को आया हार्ट अटैक

शुक्रवार को पटना के बापू सभागार में RJD ने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 35वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान एक हादसा हो गया.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
bapu sabhagar hadsa

सेल्फी लेने के चक्कर में आपाधापी से हादसा.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

शुक्रवार को पटना के बापू सभागार में RJD ने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 35वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान एक हादसा हो गया. हादसे में तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में हादसा हुआ है. RJD कार्यकर्ता तेजस्वी के साथ सेल्फी लेना चाहते थे. तभी वहां आपाधापी मच गई और RJD कार्यकर्ता हंगामा करने लगे. इस दौरान बापू सभागार में अफरातफरी मच गई और कांच का बड़ा दरवाजा टूट गया. हादसे में कई लोग घायल हो गए. कई लोगों के सिर पर भी कांच के टुकड़े चुभ गए. तेजस्वी इस हादसे में बाल-बाल बच गए.

Advertisment

आरजेडी कार्यकर्ता को हार्ट अटैक

जानकारी मिल रही है कि कार्यक्रम में भीड़ जायदा होने के चलते भगदड़ मच गई. जिसमें एक आरजेडी कार्यकर्ता को हार्ट अटैक भी आया है. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के दौरान कार्यकर्ता काफी उग्र हो गए थे. कई कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों को हल्की चोटें भी आई हैं.

कॉलेज छात्राएं भी घायल

कार्यक्रम में कुछ कॉलेज की छात्राएं भी थी, जो राजद कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की से खुद को बचाने के लिए भीड़ से अलग शीशे के गेट के पास खड़ी हो गई थी, लेकिन राजद कार्यकर्ताओं के रूप में भीड़ में मौजूद शरारती तत्वों ने लड़कियों को कांच के पीछे भी सुरक्षित नहीं रहने दिया. कांच के टूटने से कांच के टुकड़े लड़कियों के हाथ और पैर पर भी लगे हैं, जिससे वो भी लहूलुहान हो गयी.

यह भी पढ़ें : हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर सीएम नीतीश का बयान, देश को तोड़ना चाहते हैं ऐसे लोग

HIGHLIGHTS

  • हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी
  • बापू सभागार में कांच का दरवाजा टूटा
  • कार्यक्रम के दौरान बाल-बाल बचे तेजस्वी
  • तेजस्वी के साथ सेल्फी के चक्कर में हादसा
  • सेल्फी लेने के चक्कर में आपाधापी से हादसा
  • सेल्फी के चक्कर में टूटा कांच का दरवाजा

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav Karpoori Thakur Death anniversary Patna News Bihar News
      
Advertisment