/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/24/nitish-gadkari-100.jpg)
नीतिन गड़करी (बाएं) से मुलाकात करते तेजस्वी यादव( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
बिहार के डिप्टी सीएम और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने आज यानि गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. दोनों के बीच बिहार में नेशनल हाईवे बनाने को लेकर बातचीत हुई. मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री से बिहार में कम से कम एक एक्सप्रेस वे बनाने को लेकर बतचीत हुई और उनसे साकारात्मक बातचीत हुई है. नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बहुत ही साकारात्मक रहते हैं.
तेजस्वी ने कहा कि आज नितिन गडकरी से बिहार के कई प्रोजेक्ट और उन खासकर उन प्रोजेक्ट पर जो 11-12 साल से लटके पड़ें हैं, पर बात हुई. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण मांग ये की गई है कि बिहार में अभी तक एक भी एक्सप्रेस-वे नहीं बनाया जा सका है. हमने बिहार में एक एक्सप्रेस वे की मांग की है. जब पिछली बार बिहार दौरे पर नितिन गडकरी आए थे तब उन्होंने सड़कों के विकास के लिए हर प्रकार की और हर संभव मदद देने की बात की थी.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: ट्विटर वार से गरमाई बिहार की सियासत, लालू का वीडियो Vs राजनाथ का वीडियो
किन-किन मुद्दों को लेकर हुई बात?
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार की सरकार चाहती है कि बिहार में कम से कम एक एक्सप्रेस वे तो जरूर बने, इस मामले में बातचीत के दौरान नितिन गडकरी साकारात्मक नजर आए. तेजस्वी ने कहा कि बक्सर से भागलपुर तक Express-way, गंगा पर जेपी सेतु के बराबर पुल, पटना से कोइलवर व अनीसाबाद से दीदारगंज के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की मांग नितिन गडकरी से की गई है और साथ ही केंद्र की लंबे अर्से से लंबित परियोजनाओं में शामिल पटना-गया, हाजीपुर-छपरा, मुज़फ़्फ़रपुर बाईपास, महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया NH के निर्माण जल्द ही पूरा करने को लेकर भी बातचीत की.
आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से बिहार की सड़क परियोजनाओं के संबंध में सकारात्मक वार्ता हुई।
बैठक में बक्सर से भागलपुर तक Expressway, गंगा पर जेपी सेतु के समानांतर पुल, पटना से कोइलवर एवं अनीसाबाद से दीदारगंज के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण… pic.twitter.com/OlamYNpW0z
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 24, 2023
चंद्रयान 3 की सफलता पर क्या बोले तेजस्वी?
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने चंद्रयान 3 की सफलता पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये देश के वैज्ञानिकों के योगदान से ही संभव हो पाया है और इसके लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं. इसरो के वैज्ञानिकों ने भारत का नाम ऊंचा किया है.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी से की मुलाकात
- बिहार के लिए की एक्सप्रेस वे की मांग
- कई प्रोजेक्ट को पूरा करने की भी तेजस्वी ने की मांग
Source : News State Bihar Jharkhand