Advertisment

Bihar Politics: ट्विटर वार से गरमाई बिहार की सियासत, लालू का वीडियो Vs राजनाथ का वीडियो

बिहार की राजनीति में 'न्यूटन का थर्ड लॉ' भी देखने को मिल रहा है. बीजेपी के वार पर आरजेडी ने बड़ा पलटवार किया है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
video politics in bihar

लालू का वीडियो Vs राजनाथ का वीडियो.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

बिहार की राजनीति में 'न्यूटन का थर्ड लॉ' भी देखने को मिल रहा है. बीजेपी के वार पर आरजेडी ने बड़ा पलटवार किया है. ट्विटर वार से बिहार की सियासत गरमा गई है. हाल ही में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने SDPO के RJD सुप्रीमो लालू यादव के छाता लगाकर ले जाने के वीडियो को ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री थे. तब IAS अधिकारी उनका थूकदान उठाया करते थे. अब तो गनीमत है कि SDPO साहब लालू के लिये छाता उठाकर चल रहे हैं. नीतीश जी का यही सुशासन है? नीतीश जी ऐसे SDPO पर कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाएंगे? वहीं, इस बीजेपी के वीडियो वार के बाद आरजेडी का पलटवार देखने को मिला है.

आरजेडी ने राजनाथ सिंह का वीडियो ट्वीट कर बोला हमला

अब आरजेडी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का वीडियो ट्वीट कर बीजेपी हमला बोला है. RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह सेना के जवान से जूते का फीता बंधवा रहे हैं. वहीं, शक्ति सिंह यादव ने बीजेपी और सुशील कुमार मोदी पर हमला करते हुए लिखा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश के सपूत और सेना के जवान से अपने जूते का फीता बंधवा रहे हैं. क्या सुशील मोदी और भाजपा नेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बर्खास्त करने की मांग प्रधानमंत्री से करेंगे ? दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद जी को वर्षा से बचने के लिए पुलिस द्वारा छाता का सहारा दिया गया तो पुलिस अधिकारी के बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे. नैतिकता है तो प्रधानमंत्री से तुरंत राजनाथ सिंह की बर्खास्तगी की माँग करें, नहीं तो सुशील मोदी देश की जनता से माफी मांगें. वीडियो देखें, आंख खुल जाएगी.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार सरकार और राजभवन में खींचतान के बीच बड़ी खबर, CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल से की मुलाकात

JDU ने भी बीजेपी को घेरा

वहीं, इस मामले पर JDU ने भी बीजेपी को घेरा है. MLC नीरज कुमार ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि जब लालू यादव का छाता DSP ने उठाया तो उन्हें बुरा लग गया पर राजनाथ सिंह ने पुलिस अधिकारियों से अपने जूते का फ़ीता कैसे बनवा लिया? क्या उस समय यह भूल गए थे कि क्या हो रहा है? उस समय उन्हें राजनीति याद नहीं आ रही थी. अब सुशील मोदी जब ये सवाल उठा रहे हैं तो क्या राजनाथ सिंह पर सवाल नहीं खड़ा करेंगे?

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी के वीडियो वार के बाद आरजेडी का पलटवार
  • आरजेडी ने राजनाथ सिंह का वीडियो ट्वीट कर बोला हमला
  • सेना के जवान से जूते का फीता बंधवाते नजर आ रहे राजनाथ

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar BJP Lalu Yadav Video JDU RJD Rajnath singh video Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment