logo-image

पिता लालू से मुलाकात कर तेजस्वी ने दी जन्मदिन की बधाई, बिहार की जनता के लिए लिखा यह संदेश

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन के मौके पर उनके छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जेल में अपने पिता से मुलाकात की.

Updated on: 11 Jun 2020, 01:56 PM

रांची:

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के 73वें जन्मदिन के मौके पर उनके छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जेल में अपने पिता से मुलाकात की. तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने के लिए बुधवार शाम को पटना से रांची रवाना हुए थे. आज जेल में ही तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने लालू से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. बता दें कि लालू यादव फिलहाल चारा घोटाले के कई मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं. हालांकि अभी लालू स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में भर्ती हैं.

यह भी पढ़ें: लालू यादव के जन्मदिन पर राबड़ी ने भेजा बधाई संदेश, तेज प्रताप बोले- मिस यू पापा

उधर, तेजस्वी यादव ने पिता के जन्मदिन पर बिहारवासियों के लिए संदेश लिखा. तेजस्वी ने लिखा, 'आज पिता जी से उनके अवतरण दिवस पर मिलने रांची आया हूं. उनके जन्मदिवस पर अलग-अलग तरह के भाव मन में आ रहें हैं. मन थोड़ा व्यथित है कि वो हमसे दूर अकेले संघर्ष कर रहें है और थोड़ा सशक्त भी, क्योंकि उनका जन्मदिन मुझे और अधिक प्रेरणा देता है. उनकी तरह ही मुखरता से गरीब, गुरबों, शोषित, पीड़ित, उपेक्षित और वंचितों की लड़ाई बिना सिद्धांतों से समझौता किए लड़ूं.'

उन्होंने लिखा, 'अपने पिता के जीवन की यात्रा पर जब भी नजर डालता हूं, ऐसा लगता है क्या अद्भुत और बिरला जज्बा लिए हैं. आदरणीय लालू जी, ऊंच-नीच के विरुद्ध लड़ाई लड़े, बिहार की तमाम सामाजिक विसंगतियों को खत्म किया. गरीब के हक का झंडा बुलंद किया और चाहे कितनी भी विषम परिस्थिति आईं. कभी घुटने नहीं टेके. कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया.'

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने किया ऐलान, इन 32 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

तेजस्वी ने आगे लिखा, 'विषम हालात अच्छे-अच्छों को तोड़ देते हैं. षड़यंत्र व समर्पण करने को मजबूर कर देते है. वर्षों का दुष्प्रचार इंसान का आत्मविश्वास छीन लेता है लेकिन ये भी अनुकरणीय है कि विषम हालात, अनगिनत षड़यंत्र और लगातार दुष्प्रचार भी लालू जी के हौसले को तोड़ नहीं पाए, उनके सिद्धांतों को झुका नहीं पाए, जनसेवा के लिए समर्पित उनके क़दमों को रोक नहीं.'

उल्लेखनीय है कि राजद अपने पार्टी मुखिया लालू के जन्मदिन को 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मना रही है. इस मौके पर पार्टी ने 73 हजार गरीब लोगों को खाना खिलाने का लक्ष्य रखा. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने लालू को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामना दी है. तेजप्रताप यादव ने भी अपने पिता को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी है.

यह वीडियो देखें: