/newsnation/media/media_files/2025/11/06/tej-pratap-yadav-2025-11-06-17-58-56.jpg)
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव Photograph: (ANI)
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से मतदान के दौरान बड़ा बयान दिया है. वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “जीत के बाद सारे विकल्प खुले हैं.” उन्होंने दावा किया कि महुआ की जनता इस बार काम के नाम पर वोट करेगी और जनता का मूड पूरी तरह से उनके पक्ष में है.
महुआ में सबकुछ ठीक
तेज प्रताप यादव ने कहा कि “महुआ में मतदान का माहौल काफी अच्छा है. कुछ जगहों पर विरोधी खेमा ने लोगों को भड़काने और परेशान करने की कोशिश की थी, लेकिन अब सबकुछ शांत है. हम खुद कई बूथों पर घूम चुके हैं और जनता का जोश देखकर साफ लग रहा है कि महुआ इस बार रिकॉर्ड वोटिंग करेगा.”
महुआ के लिए क्या करना है?
महुआ के विकास को लेकर तेज प्रताप यादव ने अपने एजेंडे को भी साफ किया. उन्होंने कहा कि “महुआ का सबसे बड़ा मुद्दा मेडिकल कॉलेज है. अगर जनता ने मुझे जिताया तो यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज और एक आधुनिक स्टेडियम भी बनवाया जाएगा. मैं चाहता हूं कि महुआ को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में बिहार का मॉडल बनाया जाए.”
मैं सभी से प्यार करता हूं
अपने परिवार को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप यादव ने भावनात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “परिवार तो अब छूट गया है, अब महुआ ही मेरा परिवार है. जो कृष्ण और महादेव के भक्त होते हैं, वो किसी से बैर नहीं रखते. मैं हर किसी से प्यार करता हूं और लोगों की सेवा करना ही मेरा धर्म है.”उन्होंने आगे कहा कि भगवान की इच्छा के बिना कुछ नहीं होता. “भगवान ने चाहा तभी मैं यहां आया हूं, और अगर जनता ने साथ दिया तो महुआ में विकास का नया अध्याय शुरू होगा,”
पहले चरण की वोटिंग के दौरान तेज प्रताप यादव का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है. परिवार से अलग होकर जनता के बीच “कृष्ण भक्त” की छवि बनाने की उनकी कोशिश इस चुनाव में किस हद तक असर डालती है, यह आने वाले नतीजे तय करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Elections: ‘ये पाकिस्तान नहीं भारत है, यहां चेहरा दिखाना होगा’, जानें बुर्का मुद्दे पर क्या बोले गिरिराज सिंह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us