/newsnation/media/media_files/2024/11/04/GeJHbC036pksfGdYJQ6d.jpg)
Giriraj Singh (File Photo)
बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग हो रही है. वोटिंग से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर बुर्के में पहचान का शक हो तो चेहरा दिखाना चाहिए, जिससे वोटिंग में धांधली न हो. ये पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश नहीं है. ये भारत है. भारत में शरिया कानून लागू नहीं है. भारत धर्मर्पेक्ष यानी सेक्युलर देश है. यहां चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार ही पहचान की जांच होगी.
गिरिराज ने बिहार के पहले चरण में वोटिंग करने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि ये भारत है. यहां चुनाव आयोग के नियम हैं. जब बुर्का पहनने वाली कोई महिला आधार कार्ड बनवाने के लिए जाती है तो क्या वह अपना चेहरा नहीं दिखाती. क्या एयरपोर्ट में बुर्के वाली महिला अपना चेहरा नहीं दिखाती. ये पाकिस्तान और बांग्लादेश नहीं है. क्या ये कोई इस्लामिक देश है. नहीं ये एक धर्मनिर्पेक्ष देश है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के इस्तेमाल पर जोर
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अगर भारत में वोटिंग के दौरान किसी पर शक होगा तो उन्हें अपना चेहरा दिखाने के लिए कहा जाएगा. उन्होंने फर्जी मतदान का पता लगाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के इस्तेमाल पर जोर दिया.
गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान में मंदिर टूटे, भारत में मस्जिदें बढ़ीं
गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में हमने किसी को नहीं रोका है. हमारे यहां आजादी के वक्त तीन हजार मस्जिदें थी. आज तीन लाख मस्जिदें हैं. जबकि पाकिस्तान में हजारों मंदिर टूट गए.
बुर्के में महिलााओं ने डाला वोट
दरभंगा के जिरात में वोट देकर निकलीं एक मुस्लिम महिला ने कहा कि मेरी पहचान चेक की गई, इसके बाद मैंने वोट दिया. मैं इस कार्रवाई का सम्मान करती हूं. वहीं दूसरी मुस्लिम महिला ने भी फेस चेक करने की कार्रवाई का समर्थन किया. जिरात की ही एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शाहीना परवीन ने कहा कि हम बुर्का पहने आई महिलाओं की चेकिंग कर रहे हैं, जिससे गलत व्यक्ति की पहचान हो पाए
#BiharElection2025 | Zirat, Darbhanga | A voter says, " My identity was checked and I cast my vote. I agree with this practice as it can prevent vote chori."
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Another voter says, "My face was checked to verify my identity. It is right to do so." pic.twitter.com/AW54aYpEOZ
#WATCH | Zirat, Darbhanga | Anganwadi worker Shahina Parveen, who is given the task of identity verification of burqa-clad voters inside the polling booth, says, "We are checking the identity of voters by seeing their face. This will help prevent voting by the wrong person." pic.twitter.com/LnmASEI9Nt
— ANI (@ANI) November 6, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us