लालू के लाल व बिहार के पर्यावरण मंत्र तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार वह अभिनेत्री काजोल के साथ अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में है. दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में तेज प्रताप बॉलीवुड अभिनेत्री 'काजोल' के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप यादव एक एग्जीबिशन में गए थे. एग्जीबिशन में काजोल का पुलता लगा हुआ था. काजोल का पुतला देखते ही तेज प्रताप रुकते हैं और पुतले के कमर पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाते हैं. इस दौरान वीडियो भी बनवाते हैं और वीडियो को वह अपने इंस्टा पर शेयर करते हैं.
जैसे ही तेज प्रताप यादव ने स्टेचू की कमर पर हाथ रख फोटो खिंचवाई तो किसी ने उनकी एक वीडियो बना ली. वीडियो को खुद तेज प्रताप ने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो का उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. बता दें कि तेज प्रताप यादव मंत्री पद का कार्यभार संभालते हुए अपनी लाइफ के साथ भी काफी इंजोय करते रहते हैं. वह ज्यादातर अपनी वीडियो बनाकर इंस्टा के पेज पर शेयर करते रहते हैं. इनकी सभी वीडियो को फैंस काफी पसंद भी करते है. तेज प्रताप के इंस्टा पेज करीब 370 K फॉलोअर्स है.
जींस-टीशर्ट में दिखे तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव एग्जीबिशन में जींस और टी शर्ट में गए थे. इसके अलावा काला चश्मा भी लगा रखा था. कंधे पर काले रंग का बैग बिल्कुल कॉलेज स्टुडेंट की तरह लटका रखा था. हाथों में बैंड और पैरों में मेंहदी कलर का स्पोर्ट शूज था. तेज प्रताप यादव द्वारा कराए गए इस फोटो शूट को सोशल मीडिया पर कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोग ट्रोलिंग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
तेज प्रताप यादव का वीडियो ट्रोलर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने तेज प्रताप पर तंज कसना शुरू कर दिया. @navalkant नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, 'इसे कहते हैं मंत्री!! ये हैं बिहार सरकार के Forest and Environment Minister तेज प्रताप यादव बॉलीवुड स्टार काजोल के साथ... सॉरी सॉरी सॉरी काजोल की मूर्ति के साथ..!!'
इंस्ट्राग्राम पर तेज प्रताप ने जैसे ही यह वीडियो शेयर किया वैसे ही लोग उसपर कमेंट करने लगे. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अरे वाह, तेजू भैया गर्दा...एकदम तोहार केवनो जवाब नाब बा...एक दम जमा दिए हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि बिहार में फैक्ट्री लगवाइए. दूसरे राज्य में बिहारियों की काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, एक अन्य ट्रोलर ने तंज कसते हुए लिखा कि यहां भी गलत हरकत....
HIGHLIGHTS
- तेज प्रताप यादव फिर से सुर्खियों में
- अभिनेत्री काजोल के पुतले के साथ कराया फोटो शूट
- सोशल मीडिया पर लोगों ने लगा दी क्लास
- एक एग्जीबिशन में लगा था काजोल का फोटो
- तेज प्रताप ने अपने इंस्टा पर शेयर किया वीडियो
Source : News State Bihar Jharkhand