Advertisment

मेडिकल में लड़कियों को 33 प्रतिशत आरक्षण का तुरंत आदेश जारी करे नीतीश सरकार: सुशील मोदी

उन्होंने कहा है बिहार सरकार का महिला विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया. नीतीश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में लड़कियों के लिए 33 फ़ीसदी सीटें आरक्षित करने की घोषणा 2 वर्ष पूर्व की थी.  

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सम्प्रति राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर से बिहार की नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है बिहार सरकार का महिला विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया. नीतीश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में लड़कियों के लिए 33 फ़ीसदी सीटें आरक्षित करने की घोषणा 2 वर्ष पूर्व की थी.  परंतु पिछले वर्ष भी छात्राएं वंचित रह गई और इस वर्ष भी अभी तक राज्य सरकार ने 33 प्रतिशत मेडिकल में लड़कियों के आरक्षण का आदेश निर्गत नहीं किया है. सुशील  मोदी ने कहा कि बिहार में सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस बीडीएस की कुल 1430 सीटें हैं जिसमें 1121 एमबीबीएस व 30 बीडीएस की सीटों पर बिहार सरकार के कोटे के तहत नामांकन होता है.

ये भी पढ़ें-नए संसद का उद्घाटन: सुशील मोदी ने 'खोदा पहड़ा', CM नीतीश पर बोला हमला

नीतीश सरकार ने किया था वादा

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार ने 2 वर्ष पूर्व घोषणा की थी कि मेडिकल-इंजीनियरिंग सहित सभी स्तरों पर लड़कियों के लिए 33 प्रतिशत  सीटें आरक्षित की जाएंगी. पिछले वर्ष भी राज्य सरकार ने कोई आदेश निर्गत नहीं किया और इस वर्ष भी अभी तक कोई आदेश निर्गत नहीं हुआ है. सुशील मोदी ने कहा कि 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेईई मेन के स्कोर के आधार पर नामांकन होता है. सत्र 23-24 के लिए इंजीनियरिंग हेतु राज्य सरकार ने 33 प्रतिशत आरक्षण का आदेश दे दिया है परंतु मेडिकल में नामांकन हेतु कोई आदेश नहीं दिया है. परिणामत: लगभग 300 लड़कियां आरक्षण के लाभ से वंचित हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें-बिहार में अपराधियों का नौकरी गिरोह, इंटरव्यू में बुला कर करता था किडनैप

सुशील मोदी ने कहा कि नीट परीक्षा में इस साल 50 हजार लड़कियों ने बिहार से आवेदन दिया है. जून मध्य तक परिणाम घोषित हो जाएगा और तत्पश्चात नामांकन शुरू होगा. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री से अपील की है कि लड़कियों के लिए मेडिकल एमबीबीएस में 33 प्रतिशत आरक्षण हेतु बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद को आदेश दें.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने फिर बोला नीतीश सरकार पर हमला
  • कहा- बिहार सरकार का महिला विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया
  • मेडिकल क्षेत्र में लड़कियों के लिए 33 फीसदी आरक्षण का आदेश जारी करे सरकार-सुशील मोदी

Source : News State Bihar Jharkhand

reservation for girl in medical reservation in medical sushil modi CM Nitish Kumar Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment