Bihar Politics: तेजप्रताप यादव ने फिर से कर दिया पोस्ट, मच गया सियासी घमासान, लालू को लेकर हुए इमोशनल

Bihar Politics: तेजप्रताप इस राजनीतिक तूफान में खुद को कैसे संभालते हैं और क्या उनके ये भावनात्मक संकेत फिर से सियासी समीकरणों को बदलने का काम करेंगे ये तो चुनाव के बाद ही पता चल सकेगा.

Bihar Politics: तेजप्रताप इस राजनीतिक तूफान में खुद को कैसे संभालते हैं और क्या उनके ये भावनात्मक संकेत फिर से सियासी समीकरणों को बदलने का काम करेंगे ये तो चुनाव के बाद ही पता चल सकेगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Tej Pratap Yadav

Tej Pratap and Lalu Prasad Yadav Photograph: (social)

Bihar Politics: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार तेजप्रताप ने अपने पिता को लेकर एक भावुक पोस्ट किया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

Advertisment

तेजप्रताप यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वे दीवार पर बनी अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तस्वीर को गले लगाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी.' तेजप्रताप के इस पोस्ट को सियासी संकेतों से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि उन्होंने पिता से अपनी दूरी और हाल ही की घटनाओं को लेकर एक भावनात्मक संदेश देने की कोशिश की है.

Tej pratap post
Tej pratap post Photograph: (social)

 

इसलिए चर्चाओं में हैं तेजप्रताप यादव

हाल ही में तेजप्रताप यादव का नाम एक निजी विवाद के चलते खूब सुर्खियों में रहा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अनुष्का यादव के साथ अपने कथित 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा किया था. इस पोस्ट के बाद उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पहले परिवार से और फिर पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था.

लगातार सामने आ रहे पोस्ट

तेजप्रताप यादव ने 6 और 7 जून को भी ऐसे पोस्ट किए जो काफी चर्चा में रहे. 7 जून को उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, 'सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति होता सदा विजय...' इस पोस्ट में उन्होंने राजा हरिश्चंद्र और पांडवों के उदाहरण देकर सत्य और संघर्ष की बात की.

इसके एक दिन पहले यानी 6 जून को तेजप्रताप ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह किसी ऑफिस में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था, 'हमारे सारे सपने सच हो सकते हैं, अगर हममें उन्हें पूरा करने का साहस हो.'

तेजप्रताप के यह सभी पोस्ट इस ओर इशारा कर रहे हैं कि वे खुद को साबित करने और वापसी की तैयारी में हैं. हालांकि पार्टी या परिवार की तरफ से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

क्या है तेजप्रताप का अगला कदम?

तेजप्रताप यादव की पोस्ट भले ही संकेतों में हो, लेकिन उनमें भावनाएं और आत्मविश्वास साफ झलकता है. अब देखने वाली बात होगी कि तेजप्रताप इस राजनीतिक तूफान में खुद को कैसे संभालते हैं और क्या उनके ये भावनात्मक संकेत फिर से सियासी समीकरणों को बदलने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: विधानसभा चुनाव के लिए चर्चा में 2 बड़े नाम, दोनों के बीच कड़े मुकाबले के आसार, सियासी पारा हाई

Bihar Politics Bihar News Bihar Tej pratap yadav Bihar Politics Crisis state News in Hindi
      
Advertisment