Bihar Politics: विधानसभा चुनाव के लिए चर्चा में 2 बड़े नाम, दोनों के बीच कड़े मुकाबले के आसार, सियासी पारा हाई

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले मोदी अब तक इस साल तीन बार बिहार आ चुके हैं. वहीं राहुल गांधी भी चार बार बिहार दौरा कर चुके हैं और 6 जून को उनका पांचवां दौरा प्रस्तावित है.

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले मोदी अब तक इस साल तीन बार बिहार आ चुके हैं. वहीं राहुल गांधी भी चार बार बिहार दौरा कर चुके हैं और 6 जून को उनका पांचवां दौरा प्रस्तावित है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar Election PM Modi and Rahul Gandhi

representational image Photograph: (social)

Bihar Assembly Election: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमान संभाल ली है, तो विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोर्चा संभालते दिख रहे हैं. दोनों राष्ट्रीय नेता इस बार बिहार चुनाव में खास दिलचस्पी ले रहे हैं, जिसका असर उनके लगातार हो रहे दौरों में साफ नजर आ रहा है.

Advertisment

साल 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले मोदी अब तक इस साल तीन बार बिहार आ चुके हैं. वहीं राहुल गांधी भी चार बार बिहार दौरा कर चुके हैं और 6 जून को उनका पांचवां दौरा प्रस्तावित है. बीते छह महीनों में यह पीएम मोदी की चौथी बिहार यात्रा होगी.

2020 में था ये हाल

2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी मोदी चार बार बिहार आए थे और कुल 12 चुनावी सभाएं की थीं. उस समय कोरोना महामारी के कारण सभा स्थलों पर विशेष इंतजाम किए गए थे, जहां बड़ी संख्या में एलईडी स्क्रीन के जरिए लोगों ने पीएम को सुना था. वहीं राहुल गांधी ने उस समय तीन बार बिहार आकर आठ सभाएं की थीं. नतीजों में एनडीए को 243 सीटों में से 125 पर जीत मिली थी, जबकि महागठबंधन को 110 सीटें ही मिल सकीं.

सीधे तौर पर वोटिंग की नहीं की अपील

हालांकि, इस बार पीएम मोदी ने अपनी सभाओं में सीधे तौर पर वोट की अपील नहीं की है, लेकिन वे हर मंच से केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते नजर आए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस और राजद पर तीखे हमले भी कर रहे हैं. मोदी 'डबल इंजन सरकार' की मजबूती को बिहार के विकास का आधार बता रहे हैं. उन्होंने बिक्रमगंज की सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के शासन को दो हिस्सों में बांटते हुए बताया कि 2014 के बाद केंद्र में एनडीए की सरकार बनने से बिहार के विकास को नई रफ्तार मिली.

लोकसभा चुनाव में NDA को झेलना पड़ा था नुकसान

हालिया लोकसभा चुनाव में एनडीए को 9 सीटों का नुकसान हुआ, लेकिन विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव में मिली जीत ने उसका मनोबल बढ़ाया है. बेलागंज, तरारी, रामगढ़ और ईमामगंज में एनडीए उम्मीदवारों की जीत विपक्ष के लिए चिंता का कारण बन सकती है. फिलहाल, बिहार चुनाव की बिसात पर अब लड़ाई मोदी बनाम राहुल के बीच होती नजर आ रही है, जो आने वाले दिनों में और दिलचस्प होने वाली है.

यह भी पढ़ें: PM Modi Bihar-UP Visit: समय, तरीका और जवाब देने की शर्तें हमारी सेना तय करेगी- पीएम मोदी

Bihar Politics Bihar News NDA Patna News Bihar CM Nitish Kumar bihar-assembly-election state news state News in Hindi bihar assembly election 2025
      
Advertisment