Advertisment

Tej Pratap Yadav: अचानक बिगड़ी तेज प्रताप की तबीयत, हॉस्पीटल में हुए एडमिट

बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisment
author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
tej pratap admitted

अचानक बिगड़ी तेज प्रताप की तबीयत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार की सरकार में कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव के सीने में अचानक से दर्द शुरू हो गया, इसकी शिकायत के बाद उन्हें हॉस्पीटल ले जाया गया. बता दें कि इसे लेकर लालू परिवार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. मिली जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप को राजधानी पटना के कंकड़बाग के मेडिवर्शल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की एक टीम उनके हेल्थ की जांच में जुटी हुई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- पांच रुपये के लिए दुकानदार ने ग्राहक को दी रूह कांपने वाली सजा, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा युवक

हॉस्पीटल में एडमिट हुए तेज प्रताप

वहीं, तेज प्रताप के हॉस्पीटल में एडमिट होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक डॉक्टर के साथ नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप में अस्पताल में एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं तो वहीं डॉक्टर उनसे बात करते दिख रहे हैं. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब 8 बजे तेज प्रताप के सीने में तेज दर्द उठा और उन्हें उनके सहयोगी ने ले जाकर हॉस्पीटल में एडमिट कराया. जहां पहले आईसीयू में रखकर जांच की गई और फिर जब सभी रिपोर्ट सामान्य आए तो उन्हें रात के  करीब 10.30 बजे घर जाने की अनुमति दी गई. 

Advertisment

फिलहाल स्थित सामान्य

खुद मंत्री तेज प्रताप ने अपने अस्पताल में एडमिट होने की एक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, जिसके बाद उन्हें देखने के लिए हॉस्पीटल के बाहर बहुत से लोग जमा हो गए थे. बता दें कि तेज प्रताप मोबाइल इस्तेमाल कर रहे थे, तभी अचानक उनकी छाती में दर्द उठा. डॉक्टरों ने इस दर्द को लेकर आशंका जताई कि शायद किसी मांसपेशी में खिंचाव की वजह से दर्द शुरू हुआ होगा. फिलहाल तेज प्रताप की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • अचानक बिगड़ी तेज प्रताप की तबीयत
  • हॉस्पीटल में हुए एडमिट
  • सीने की दर्द की वजह से हुए एडमिट

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics Tejashwi yadav bihar-latest-news-in-hindi Tej pratap yadav Tej Pratap Yadav health
Advertisment
Advertisment