Bihar News: पांच रुपये के लिए दुकानदार ने ग्राहक को दी रूह कांपने वाली सजा, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा युवक

केवल 5 रुपए के लिए दुकानदार ने अमानवीय घटना को अंजाम दिया है. जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. ग्राहक की गलती बस इतनी थी कि उसने अपने हक की बात की थी. उसने ज्यादा पैसे देने से इंकार कर दिया था. जिससे दुकानदार इतना गुस्से में आ गया कि उसने बिना कुछ सोचे समझे ग्राहक को इसकी सजा दे दी.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
chai

चाय( Photo Credit : फाइल फोटो )

भागलपुर से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां केवल 5 रुपए के लिए दुकानदार ने अमानवीय घटना को अंजाम दिया है. जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. ग्राहक की गलती बस इतनी थी कि उसने अपने हक की बात की थी. उसने ज्यादा पैसे देने से इंकार कर दिया था. जिससे दुकानदार इतना गुस्से में आ गया कि उसने बिना कुछ सोचे समझे ग्राहक को इसकी सजा दे दी. फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.  

Advertisment

दुकानदार ने खौलता हुआ चाय ग्राहक के ऊपर फेंका 

मामला जिले के जीरोमाइल स्थित औद्योगिक थाना क्षेत्र की है. जहां केवल पांच रुपये के लिए चाय दुकानदार ने ऐसी हरकत की है जिसने सभी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है. दुकानदार ने खौलता हुआ चाय ग्राहक के ऊपर फेंक दिया. घटना तो लेकर बताया जा रहा है की चाय दुकानदार ने पानी की एक बोतल के लिए ग्राहक से ज्यादा पैसे मांगे थे. जिससे देने से ग्राहक ने मना कर दिया तो दुकानदार गुस्से में आ गया. 

यह भी पढ़ें : मलमास मेला - 2023: CM नीतीश ने किया उद्घाटन, 'INDIA' पर कही ये बड़ी बात

युवक अस्पताल में भर्ती 

इस घटना में युवक बुरी तरह झुलस गया. जिसे इलाज के लिए भागलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घायल युवक सुमित कुमार ने बताया कि  मैंने पानी की बोतल ली थी. जिसके बदले में दुकानदार ने मुझसे बीस रुपये मांगे तो मैं इसका विरोध किया और ये कहा कि बोतल पर तो 15 रुपय लिखे हैं. फिर मैं आपको 20 रुपये क्यों दूं ये सुनते ही दुकानदार गुस्से में लाल हो गया और सीधा उसके ऊपर खोलता हुआ गर्म चाय का बर्तन ही फेंक दिया. वहीं, परिजनों का कहना है कि अभी उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं दी है, लेकिन जल्द ही भागलपुर के औद्योगिक थाने में आवेदन देकर मामले में शिकायत दर्ज करवाएंगे.  

HIGHLIGHTS

  • दुकानदार ने ग्राहक पर खौलता हुआ चाय फेंक दिया
  • युवक ने कर दिया था ज्यादा पैसे देने से इंकार 
  • भागलपुर के अस्पताल में युवक को कराया गया भर्ती 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bhagalpur News bihar police Bhagalpur Crime News Bhagalpur Police Bihar News
      
Advertisment