Bihar: पिता द्वारा पार्टी-घर से बेदखल होने के बाद तेज प्रताप यादव ने दी प्रतिक्रिया, किया भावुक कर देने वाला पोस्ट

लालू यादव द्वारा पार्टी-घर से बेदखल करने के बाद अब तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट किया है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

लालू यादव द्वारा पार्टी-घर से बेदखल करने के बाद अब तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट किया है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Tej Pratap yadav Emotional post as reaction after exit from RJD and Home by lalu Prasad Yadav

Tej Pratap Yadav and Lalu Yadav

बिहार में चुनाव आने वाले हैं. चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गईं हैं. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल आक्रामक हो रहे हैं. हालांकि, इस बीच लालू परिवार में उठापटक का दौर जारी है. लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया है. 

Advertisment

तेज प्रताप यादव ने दी प्रतिक्रिया

पिता द्वारा पार्टी-घर से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने पहली बार रिएक्शन दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टिप्पणी की है. उन्होंने रविवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में तेज प्रताप भावुक करने वाली बातें लिखी हैं. तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा- मेरे प्यारे मम्मी-पापा, मेरी पूरी दुनिया सिर्फ आप दोनों में ही समाई हुई है. भगवान से बढ़कर मेरे लिए आप हैं और आपका आदेश है. आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार ही चाहिए, कुछ और नहीं. पापा अगर आप ना होते तो न ये पार्टी होती और न ही मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. मम्मी-पापा बस आप दोनों हमेशा खुश और स्वस्थ्य रहें.

इस वजह से मचा है बवाल

हाल में तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट हुई, जो खूब वायरल हो गई थी. पोस्ट में एक लड़की के साथ खुद की फोटो डाली थी. पोस्ट में कहा गया था कि वह उनकी पत्नी हैं. दोनों 12 साल से एक-दूसरे के जानते हैं. हालांकि, बाद में पोस्ट डिलीट हो गई. तेज प्रताप ने कहा कि उनकी आईडी हैक हो गई थी. पोस्ट डिलीट होने का फायदा नहीं हुआ, क्योंकि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी. 

ये खबर भी पढ़ें- Bihar: बिहार चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव का बड़ा एक्शन, छह साल के लिए तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाला

 

 

 

Lalu Yadav Bihar Tej pratap yadav
      
Advertisment