/newsnation/media/media_files/2024/12/09/E1daCF0VeBcwFDLouty1.jpg)
महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप
Tej Pratap Yadav: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर अभी से बिहार में सियासी पारा हाई हो चुका है. इन सबके बीच आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव बीते दिन महुआ पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की और महुआ का दौरा भी. तेज प्रताप यादव ने 2015 में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.
महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप
हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप ने महुआ की जगह हसनपुर सीट से चुनाव लड़ा था. इस बीच महुआ दौरे के दौरान जब तेज प्रताप से सवाल पूछा गया कि क्या वह महुआ से दोबारा चुनाव लड़ेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि अगर यहां की जनता चाहती है कि हम यहां से चुनाव लड़ें तो हम यहां से चुनाव लड़ेंगे और क्षेत्र का विकास भी करेंगे.
यह भी पढ़ें- UP-Bihar Weather Update: शीतलहर के साथ ही गिर गया तापमान, आज इन जिलों में होगी बारिश
महुआ विधायक मुकेश रौशन हुए भावुक
वहीं, जब महुआ के मौजूदा आरजेडी विधायक से सवाल किया गया कि तेज प्रताप अगर यहां से चुनाव लड़ते हैं तो आप क्या करेंगे. इस पर जवाब देते हुए महुआ विधायक मुकेश रौशन भावुक हो गए और रोने लगे. उन्होंने कहा कि 2020 से पहले मुझे कोई नहीं जानता था. आज मैं जो भी हूं, वो लालू जी की बदौलत हूं और अगर तेज प्रताप यहां से चुनाव लड़ते हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. वो बिहार में जहां से चाहेंगे, वहां से चुनाव लड़ सकते हैं. अगर आरजेडी हमें खेत में हल चलाने के लिए भी कहती है तो हम वह भी करने के लिए तैयार हैं. आज मैं जो भी हूं बस अपनी पार्टी की वजह से हूं.
आरजेडी चाहेगी तो खेत में हल चलाऊंगा
बता दें कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. जिसपर अगले साल चुनाव होने वाला है. एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री चेहरा होंगे तो दूसरी तरफ इंडिया एलायंस की तरफ से तेजस्वी यादव सीएम फेस हो सकते हैं. फिलहाल, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 2024 लोकसभा चुनाव और हाल ही में बिहार के चार सीटों पर हुए उपुचनाव में एनडीए का प्रदर्शन शानदार रहा था. इसी उत्साह के साथ एनडीए विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है.