UP-Bihar Weather Update: शीतलहर के साथ ही गिर गया तापमान, आज इन जिलों में होगी बारिश

UP-Bihar Weather Update: यूपी के कई हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश दर्ज की गई है. जिसके बाद अचानक से प्रदेश के तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. यूपी में आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

UP-Bihar Weather Update: यूपी के कई हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश दर्ज की गई है. जिसके बाद अचानक से प्रदेश के तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. यूपी में आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
up cold wave

शीतलहर के साथ ही गिर गया तापमान

UP-Bihar Weather Update: बीते दिन यूपी के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही प्रदेश का तापमान गिर गया है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट कई जिलों के लिए जारी किया है. रविवार को इस सर्दी की पहली बारिश दर्ज की गई. हल्की बारिश के साथ ही शीतलहर शुरू हो चुकी है.

Advertisment

बारिश के साथ ही ठंड की दस्तक

राहतभरी खबर यह है कि हल्की बारिश और शीतलहर से दिल्ली-यूपी के वायु प्रदूषण स्तर में सुधार देखा जा रहा है. अगले एक-दो दिनों में धीरे-धीरे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है. 

यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, इन राज्यों में आज भी बरसेंगे बदरा

UP के इन जिलों में IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

IMD ने यूपी के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, उन्नाव, लखीमपुरी, सीतापुर, बाराबंकी, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, शामली समेत करीब 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगर आप किसी जरूरी काम से घर के बाहर निकलने वाले हैं तो पहले अपने जिले का हाल जान लें. तब ही घर से बाहर निकले. ठंड की वजह से घने कोहरे भी रात में देखे जा रहे हैं. इस वजह से लगातार प्रदेशभर से सड़क दुर्घटनाएं की खबरें सामने आ रही है. इसे लेकर भी अलर्ट रहने की जरूरत है. 

यूपी के पड़ोसी राज्यों में भी ठंड का प्रकोप

यूपी के साथ-साथ पड़ोसी राज्य बिहार में भी अचानक से ठंड ने दस्तक दी है. बिहार के भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार के पारा में भी 2-4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अभी मैदानी इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड की एंट्री होने वाली है. पहाड़ी राज्यों के कई स्थानों में अभी से पारा माइन्स में पहुंच चुका है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज की जा सकती है. इस ठंड के साथ ही कोहरे का प्रकोप भी आने वाला है. जिससे सुबह और रात में गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो जाएगी. 

UP weather alert UP weather UP Weather Forecast UP-Bihar Weather Update
      
Advertisment