/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/19/taar-77.jpg)
Tarakeshwar Prasad & Tejashwi Yadav( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया था. जिसे लेकर अब पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए कहा कि जो खुद परिवारवाद से निकला हो वो बीजेपी में नेता नहीं होने की बात कह रहे हैं. बीजेपी में एक कार्यकर्ता भी नेता ही है. हमारी पार्टी में हर एक नेता मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार है. बीजेपी आरजेडी पार्टी की तरह नहीं है. बीजेपी में मुख्यमंत्री बनने के लिए माता पिता का मुख्यमंत्री होने की आवश्यकता नहीं है.
तारकेश्वर ने तेजस्वी पर किया पलटवार
दरअसल तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि जो नेता खुद परिवारवाद से निकला हो वह बीजेपी में नेता नहीं होने की बात कह रहा है. बीजेपी में एक बूथ स्तर का नेता भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार है. उन्होंने कहा कि जिनकी माता जी मुख्यमंत्री, जिनके पिता मुख्यमंत्री और अब वह अब खुद मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. बीजेपी वैसी पार्टी नहीं है, यहां हर कार्यकर्ता एक नेता है और बीजेपी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़े नेता हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है. उसके लिए उनके माता-पिता के मुख्यमंत्री होने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें : वाह रे भ्रष्टाचार, खुद को जिंदा साबित करने के लिए महीनों से कार्यालय का चक्कर काट रहा किसान
महिला खनन पदाधिकारी की पिटाई को लेकर कहीं बड़ी बात
वहीं, बिहटा में महिला खनन पदाधिकारी को घसीट के पीटने के मामले में तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बिल्कुल खत्म हो चुकी है. सरकार पूरी तरह से चरमरा गई है. सरकार अपनी महिला अधिकारियों कि जान की सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो आम लोगों की जान की क्या सुरक्षा सरकार कर पाएगी. बिहार में कानून व्यवस्था बिल्कुल नहीं है, बिहार में कानून व्यवस्था की यह एक भयावह स्थिति है. इस सरकार को बिहार में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी में एक कार्यकर्ता भी नेता ही है - तारकेश्वर प्रसाद
- हर एक नेता मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार है - तारकेश्वर प्रसाद
- मुख्यमंत्री बनने के लिए माता पिता का मुख्यमंत्री होने की आवश्यकता नहीं - तारकेश्वर प्रसाद
Source : News State Bihar Jharkhand