Advertisment

लालू के बहाने CM नीतीश पर सुशील मोदी का हमला, कहा-'...हिम्मत है करो घोषणा!'

सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव की गर्भवती पत्नी राजश्री और लालू प्रसाद के नाती-नातिन जब किसी मामले में आरोपी ही नहीं हैं और उनसे कोई पूछताछ भी नहीं हुई, तब टार्चर कहाँ हुुआ? राजद झूठा प्रचार करने पर उतर आया है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी सीएम नीतीश कुमार पर लालू यादव के बहाने करारा हमला बोला है. सबसे पहले सुशील मोदी ने लालू यादव और उनके परिवार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और सीएम नीतीश पर भी जमकर हमला बोला. लालू यादव एंड फेमिली पर हमला बोलते हुए कहा कि "जमीन दो, नौकरी लो" की नीति से अरबों रुपये की अवैध सम्पत्ति बनाने के मामले में जांच का सामना कर रहा लालू परिवार सहानुभुति पाने के लिए गर्भवती बहू और बच्चों को टार्चर किये जाने का झूठा प्रचार कर रहा है. सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव की गर्भवती पत्नी राजश्री और लालू प्रसाद के नाती-नातिन जब किसी मामले में आरोपी ही नहीं हैं और उनसे कोई पूछताछ भी नहीं हुई, तब टार्चर कहाँ हुुआ? राजद झूठा प्रचार करने पर उतर आया है.

ये भी पढ़ें-देखते ही देखते दो-दो मंदिर जलकर हो गए खाक, जानिए-किसने की हरकत?

CM नीतीश घोषणा करें...

उन्होंने तेजस्वी यादव के जल्द पिता बनने के समाचार के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि जाँच एजेंसियों के छापे की इस उपलब्धि पर तो कोई विवाद नहीं होगा.  पूछताछ के दौरान टार्चर की फर्जी कहानी को खारिज करते हुए नीतीश कुमार और ललन सिंह को यह घोषणा करने की चुनौती दी कि अपराध चाहे कितना भी गंभीर हो, बिहार में अभियुक्तों के घर में गर्भवती महिला और बच्चों के रहते कोई पूछताछ नहीं होगी.

ललन सिंह का दावा झूठा

सुशील मोदी ने आगे कहा कि कल के छापे में लालू प्रसाद के परिवार जनों के घर से डेढ़ किलो सोने के गहने और आधा किलो सोने  का बिस्कुट, 1 करोड़ रुपये नकद और 6 सौ करोड़ रूपये से ज्यादा की अवैध सम्पत्ति के कागजात भी बरामद हुए, जबकि ललन सिंह दावा करते हैं कि छापे में कुछ नहीं मिला. जब एमएलए-एमएलसी बनाने या नौकरी दिलाने के बदले में लालू प्रसाद अपनी बेटियों के नाम से करोड़ो रुपये की सम्पत्ति लिखवा रहे थे, तब किसी ने विरोध क्यों नहीं किया?

ये भी पढ़ें-RJD ने ईडी और सीबीआई को बताया तोता, संजय जायसवाल ने कहा - मुख्यमंत्री भी हो रहे होंगे खुश

...क्यों गिफ्ट की महंगी संपत्ति?

सुशील मोदी ने सवालिया लहजे में पूछा कि लालू प्रसाद की पुत्री हेमा यादव  को हृदयानंद चौधरी और ललन चौधरी ने कीमती सम्पत्ति क्यों गिफ्ट की थी? बाद में यह सम्पत्ति 350 करोड़ में बेच दी गई. उन्होंने कहा कि हेमा यादव को इस सम्पत्ति को दान में लेने और बेचने के बारे में सच बताना चाहिए.

तेजस्वी 200 करोड़ के मकान के मालिक कैसे बने?

सुशील मोदी ने कहा कि इसी तरह तेजस्वी प्रसाद यादव को बताना चाहिए कि वे दिल्ली की फ्रेंड्स कालोनी स्थित 200 करोड़ के चार मंजिला मकान के मालिक कैसे बने? क्या इस संबंध में पूछताछ करना "टार्चर" करना है? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और ललन सिंह सुनियोजित भ्रष्टचार को पोलिटिकल कवर दे रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला
  • लालू परिवार के खिलाफ लैंड फॉर जॉब्स के मामले में जांच को लेकर कसा तंज
  • तेजस्वी यादव, ललन सिंह पर भी बोला हमला

Source : News State Bihar Jharkhand

sushil modi Lalu Yadav Land For Job scam land for job case Bihar political news Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav Nitish Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment