/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/12/aagjani-50.jpg)
दोनों मंदिर और उसके आस-पास के दुकानों में आगजनी( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
बिहार के किशनगंज जिले में दो-दो मंदिर एक साथ जलकर खाक हो गए. इतना ही नहीं आस-पास में लगे सब्जी की दुकानें,पूजा स्थल भी आग की चपेट में आने से खाक हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार तड़के लगभग तीन बजे अचानक किशनगंज जिला के कोचाधामन थाना इलाके के मस्तान चौक के पास पुरवाहन में अज्ञात कारणों से आग लगने से 02 पुराने मंदिर व पूजा स्थल आग की चपेट में आने से जल गए. मंदिर में आग लगने की सूचना पर तत्काल पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया और जाम पर काबू पाया. काफी देर तक सड़क पर आगजनी के कारण जाम भी लगा रहा.
ये भी पढ़ें-RJD ने ईडी और सीबीआई को बताया तोता, संजय जायसवाल ने कहा - मुख्यमंत्री भी हो रहे होंगे खुश
पुलिस प्रशासन ने जैसे-तैसे सड़क मार्ग को जाम से मुक्त करवाया, जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका. आग लगने के कारणों का अबतक ठीक ठीक पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. फिलहाल आगजनी कांड की जांच की जा रही है. मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का ठीक-ठीक पता चल पाएगा और यदि आगजनी के पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ होना पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि आगजनी से दुकानों और जो भी नुकसान हुए हैं उसकी भरपाई आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से मुआवजा देकर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-नम्रता मल्ला ने किस पर लगाया नींद चुराने का आरोप? वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कह दी ये बात
HIGHLIGHTS
- किशनगंज में दो-दो मंदिरों में लगी आग
- मंदिर के आस-पास की सब्जियों की दुकानें भी जलीं
- लोगों ने जताई असामाजिक तत्वों के शरारत की आशंका
- पुलिस कर रही है मामले की जांच
- आगजनी के पीछे शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है वजह
Source : News State Bihar Jharkhand