Advertisment

'PM आवास योजना' के बहाने सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर बोला करारा हमला, लगाया ये गंभीर आरोप

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार ग्रामीण गरीबों को मकान देने की केंद्र सरकार की योजनाएँ लागू करने में लगातार विफल रही. नये लक्ष्य निर्धारित करने की मांग केवल विफलता पर पर्दा डालने के लिए की जा रही है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार ग्रामीण गरीबों को मकान देने की केंद्र सरकार की योजनाएँ लागू करने में लगातार विफल रही. नये लक्ष्य निर्धारित करने की मांग केवल विफलता पर पर्दा डालने के लिए की जा रही है. सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमएवाइ-जी) के तहत मार्च 2024 तक देश भर में 2.95करोड़ मकान बनने थे. इसमें बिहार को 37 लाख मकान बनाने का लक्ष्य दिया गया था.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों के मकान बनवाने के लिए नौ साल में अब तक बिहार को 31,275 करोड़ रुपये दिये. इस मद की कोई राशि लम्बित नहीं है, लेकिन राज्य में गरीबों का मकान बनाने का काम लक्ष्य से दूर है. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के नोडल खाते में अब भी 3492.56 करोड़ राशि शेष पड़ी है, जबकि योजना के 1.06लाख मकानों का निर्माण पूरा नहीं हुआ. इनमें से 60,550 मकान तो पिछले 18 महीनों से अधूरे पड़े हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: बिहार विधान परिषद के नए नेता प्रतिपक्ष बने MLC हरि सहनी, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

उन्होंने कहा कि इस साल की पहली छमाही में बिहार सरकार प्रतिदिन केवल 4108 मकान बनवा पायी. बाद में यह दर घट कर 1530 आवास प्रतिदिन रह गई. सुशील मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए मकान बनाने में तेजी लाने और समय पर लक्ष्य पूरा करने पर ध्यान देने के बजाय राज्य सरकार नया लक्ष्य तय करने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इंदिरा आवास योजना को भी लागू करने में विफल रही. राज्य में 3,23,830  ( 3.23 लाख) इंदिरा आवास अधूरे रह गए.

ये भी पढ़ें-मन की बात बनाम मन की बात: RJD ने 'पोस्टर वार' कर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा, मणिपुर हिंसा को लेकर पूछा सवाल

सुशील मोदी ने कहा कि पीएमएवाइ-जी एक समय-बद्ध योजना है, इसलिए इसका लक्ष्य किसी राज्य की विफलता के चलते नहीं बढाया जा सकता. उन्होंने कहा कि पीएमएवाइ-जी के तहत बिहार में मकान बनाने लक्ष्य राज्य सरकार 30 अप्रैल 2023 तक पूरा नहीं कर पायी, इसलिए लक्ष्य को छोटा करना पड़ा. सुशील मोदी ने कहा कि यदि सरकार की कार्य संस्कृति अच्छी होती, तो गरीबों के लिए 1 लाख 66 हजार से अधिक आवास का लक्ष्य वापस न लेना पड़ता.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने फिर बोला नीतीश सरकार पर हमला
  • पीएम आवास योजना को लेकर कसा तंज
  • कहा-'सरकार की कार्य संस्कृति अच्छी नहीं'

Source : News State Bihar Jharkhand

sushil modi PM Awas Yojna Nitish Kumar Nitish government PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment