आदित्य-तेजस्वी की मुलाकात को सुशील मोदी ने बताई 'पिकनिक पार्टी', यूं बोला दोनों पर हमला

सुशील मोदी ने आदित्य ठाकरे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुलाकात को 'दो वंशवादी दलों के राजकुमारों की पिकनिक पार्टी' बताया.

author-image
Jatin Madan
New Update
sushil m

बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव पर तंज कसा( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. उनके बिहार दौरे को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आदित्य ठाकरे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुलाकात को 'दो वंशवादी दलों के राजकुमारों की पिकनिक पार्टी' बताया. उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव का मिलना दो वंशवादी दलों के राजकुमारों की पिकनिक पार्टी से ज्यादा कुछ नहीं है.

Advertisment

किस मुंह से मांगेंगे वोट...

एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट कर सुशील मोदी ने आदित्य ठाकरे के बिहार दौरे को लेकर तंज कसा. सुशील मोदी ने ट्वीट किया, 'उद्धव की शिवसेना के लिए किस मुँह से वोट मांगेंगे नीतीश कुमार? मुम्बई में बसे बिहारी नहीं भूले हैं अपमान और प्रताड़ना? मुम्बई महानगर पालिका चुनाव में नीतीश-तेजस्वी का कोई प्रभाव नहीं?'

इसे भी पढ़ें-मुलाकात के बाद आदित्य-तेजस्वी ने बोला BJP पर करारा हमला, कही ये बड़ी बातें

उत्तर भारत के लोगों का किया अपमान

सुशील मोदी ने अगले ट्वीट में लिखा, 'जिस शिवसेना (उद्धव गुट) ने मुम्बई में बिहार और उत्तर भारत के लोगों का लगातार अपमान किया, उसके पक्ष में वोट मांगने नीतीश कुमार और तेजस्वी प्रसाद यादव किस मुँह से जाएँगे?'

बिहारियों के वोट के लिए बिहार आए हैं आदित्य ठाकरे

आदित्य ठाकरे करे बिहार दौरे पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने ट्वीट किया, 'आदित्य ठाकरे मुंबई महानगर पालिका के चुनाव में शिवसेना के लिए बिहार के लोगों का वोट सुनिश्चित करने आए हैं , लेकिन इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा.बाला साहब ठाकरे के आदर्शों पर चलने वाली वास्तविक शिवसेना ( शिंदे-गुट)  भाजपा के साथ सरकार चला रही है और जनता उसके साथ है. उद्धव-गुट वाली शिवसेना जब वीर सावरकर का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ है, तब नीतीश कुमार बतायें कि वे किसके साथ खड़े होंगे ? राहुल गांधी भूल गए कि इंदिरा गांधी ने सावरकर पर डाक टिकट जारी किया था.'

CM नीतीश पर कसा तंज

सुशील मोदी ने अपने अगले ट्वीट में सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया, 'विपक्षी एकता का जो चूल्हा  नीतीश कुमार ने जलाया था, उस पर कोई खिचड़ी नहीं पकी और आग भी ठंडी पड़ गई, इसलिए वे हिमाचल और गुजरात नहीं गए. नीतीश कुमार गुजरात के पाटीदार समाज पर अपने प्रभाव का दावा करते हैं, जबकि यह समाज पूरी तरह भाजपा के साथ है. वे गुजरात जाने की हिम्मत नहीं कर पाए.'

HIGHLIGHTS

. आदित्य-तेजस्वी की मुलाकात को बताया 'पिकनिक पार्टी'

. CM नीतीश पर भी मुलाकात को लेकर बोला हमला

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejasvi Yadav Bihar Hindi News aditya thackray Bihar political news Bihar News MP Sushil Modi
      
Advertisment