सुशांत स‍िंह राजपूत मामले में सीबीआई हाई कोर्ट में करने वाले ही सबूत पेश, प‍िता ने भावुक होकर क‍िया पुराना समय याद

sushant singh rajput case: देश भर में चर्चित सुशांत स‍िंह राजपूत के मामले में 19 फरवरी को बॉम्‍बे हाईकोर्ट सुनवाई करने वाला है. इस सुनवाई से आद‍ित्‍य ठाकरे की मुश्‍क‍िलें बढ़ सकती हैं.

sushant singh rajput case: देश भर में चर्चित सुशांत स‍िंह राजपूत के मामले में 19 फरवरी को बॉम्‍बे हाईकोर्ट सुनवाई करने वाला है. इस सुनवाई से आद‍ित्‍य ठाकरे की मुश्‍क‍िलें बढ़ सकती हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
sushant singh rajput

सुशांत स‍िंह राजपूत मामले में सीबीआई हाई कोर्ट में करने वाले ही सबूत पेश Photograph: (Social Media )

sushant singh rajput case: देश भर में चर्चित सुशांत स‍िंह राजपूत के मामले में 19 फरवरी को बॉम्‍बे हाईकोर्ट सुनवाई करने वाला है. इस सुनवाई से आद‍ित्‍य ठाकरे की मुश्‍क‍िलें बढ़ सकती हैं. हाई कोर्ट में दाख‍िल हुई पीआईएल से आद‍ित्‍य ठाकरे की परेशानी बढ़ने वाली है. इस मामले में CBI सभी सबूतों को पेश करने वाली है.

Advertisment

इस पूरे मामले में न्‍यूज नेशन से खास बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह बोले क‍ि उन्‍हें सीबीआई और बॉम्‍बे हाई कोर्ट से उम्‍मीद है क‍ि उन्‍हें 5 साल बाद इंसाफ म‍िलेगा. ऐसे में नम आंखों से सुशांत सिंह के पिता ने कहा कि आदित्य ठाकरे की बात भी सामने आई  थी. मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है. वो हमेशा खुश रहने वाला लड़का था.

'ज‍िस घर में कभी भीड़, अब सुनसान' 

पिता ने आगे कहा, "आख‍िरी बार सुशांत 2019 में पटना आए थे और उस वक्‍त लोगों की भीड़ इस कदर हो गई थी पुलिस को बुलाना पड़ गया था और आज वही घर सुनसान हो गया है." 

क्‍या है सुशांत स‍िंह राजपूत का मामला 

बता दें क‍ि 14 जून 2020 को बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत स‍िंह राजपूत की जब मौत की खबर आई तो पूरा देश सदमे में आ गया. यह हत्‍या या आत्‍महत्‍या, इस मामले में दो पक्ष हो गए. छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत कर बड़े पर्दे तक का मुश्किल सफर तय करने वाले सुशांत ने महज 34  साल की उम्र में उनकी मौत हो गई. इस मामले में जो पर‍िस्‍थ‍ित‍ियां सामने आईं, उसके मुताब‍िक सुशांत अपने अपार्टमेंट के बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटके पाए गए थे. पुल‍िस ने इसे आत्‍महत्‍या का केस बताया तो सुशांत के प‍िता ने इसे मर्डर बताते हुए मामला दर्ज करवाया. बाद में यह मामला सीबीआई के पास भी गया. इस मामले में एक्‍टर की एक्‍स गर्लफ्रेंड र‍िया चक्रवर्ती और उस समय महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री आद‍ित्‍य ठाकरे शक के दायरे में आए थे. इस केस की जांच अब पांच साल बाद पूरी होने को आई है ज‍िसमें 19 फरवरी को सीबीआई सभी सबूतों को पेश करने वाली है. 

ये भी पढ़ें:Valentines Day: पटना के पार्कों में वैलेंटाइंस डे मनाना प्रेमी जोड़ों के लिए बनी आफत, मुंह छिपा कर भागती दिखी लड़कियां

Sushant Singh death new Sushant Singh death mystery Sushant Singh Actor Sushant Singh Rajput Rhea Chakraborty Sushant Singh Rajput Sushant Singh death controversy Sushant Singh Drugs Case Sushant Singh Rajpoot Sushant Singh Death Sushant Singh Rajpoot Died Sushant Singh Girlfriend Sushant Singh death anniversary
      
Advertisment