/newsnation/media/media_files/2025/12/14/supaul-railway-line-2025-12-14-21-01-56.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (File Photo)
Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के लोगों के लिए नया साल बड़ी सौगात लेकर आने वाला है. सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड पर सरायगढ़ जंक्शन से पहले बैजनाथपुर–झाझा के बीच बनाई जा रही नई बाईपास रेल लाइन का निर्माण कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है. रेलवे से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, यदि सब कुछ तय योजना के अनुसार रहा तो नए वर्ष की शुरुआत में ही इस बाईपास रेल लाइन का उद्घाटन कर दिया जाएगा.
कितनी जरूरी है बाईपास रेल लाइन
यह बाईपास रेल लाइन परिचालन के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है. इसके शुरू होने के बाद सहरसा से दरभंगा, पटना और अन्य बड़े शहरों की ओर जाने वाली ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनें सरायगढ़ जंक्शन की जगह बैजनाथपुर जंक्शन होकर इस नए मार्ग से गुजरेंगी. इससे ट्रेनों को बार-बार रुकने और दिशा बदलने की परेशानी से राहत मिलेगी.
फिलहाल, सरायगढ़ जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव और रूट बदलने के कारण अक्सर भीड़ और संचालन से जुड़ी दिक्कतें सामने आती हैं. नई बाईपास रेल लाइन चालू होने के बाद इन समस्याओं में काफी कमी आने की उम्मीद है. साथ ही ट्रेनों की गति बढ़ेगी और समय पालन बेहतर होगा.
यात्रियों का बचेगा समय
रेलवे सूत्रों के अनुसार सहरसा से दरभंगा की ओर जाने और वहां से लौटने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनें इसी बाईपास लाइन से चलाई जाएंगी. इससे यात्रियों का समय बचेगा और सफर पहले से ज्यादा सुगम हो जाएगा.
पैदा होंगे रोजगार और आवागमन के नए अवसर
बैजनाथपुर और झाझा इलाके में बन रहे नए जंक्शन को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों का मानना है कि जंक्शन शुरू होने से व्यापार, रोजगार और आवागमन के नए अवसर पैदा होंगे. इससे सुपौल, सरायगढ़, बैजनाथपुर और आसपास के क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा.
निरीक्षण के बाद तय होगी उद्घाटन की तारीख
निर्माण कार्य से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि रेल लाइन बिछाने, सिग्नलिंग और प्लेटफॉर्म से जुड़े अधिकतर काम पूरे हो चुके हैं. बचे हुए कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है. निरीक्षण के बाद रेलवे उद्घाटन की तारीख तय करेगा. कुल मिलाकर यह बाईपास रेल लाइन पूरे क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार देने वाली साबित होगी.
यह भी पढ़ें: Bihar News: नीतीश सरकार का गन्ना किसानों के लिए खास कदम, मिलेगी मशीनों की खरीद पर सब्सिडी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us