जहां दो ज्योतिर्लिंग नदी के दो किनारों पर स्थित होकर एकलिंग नाथ के रूप में पूजे जाते हैं, वहां प्रवाहित पवित्र नदी का हर कंकड़ शंकर है
Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका के आगे नतमस्तक बांग्लादेश, पहले वनडे में मिली शिकस्त, महज 5 रनों पर गंवाए 7 विकेट
अलकायदा ने इस देश में तीन भारतियों को बनाया बंधक, भारत सरकार ने उठाया ये कदम
IND vs ENG 2nd Test: लगातार दो शतक जड़ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, इस यूनिक लिस्ट में दर्ज करवाया अपना नाम
Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसे बीतेगा आपका आज का दिन, जानें पंडित अरविंद त्रिपाठी से
नहाते समय कान में पानी चला गया? इन आसान तरीकों से निकाले बाहर
Devshayani Ekadashi 2025: 5 या 6 जुलाई, कब मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी? यहां जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त
Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी के दिन इन जगहों पर जलाएं दीपक, घर में बनी रहेगी सुख-शांति
Pahalgam Attack: क्वाड ने की पहलगाम हमले की निंदा, 26 लोगों के प्रति जताई संवेदना

दो गुटों में हुई अजीबो गरीब लड़ाई, एक महिला समेत चार लोग हुए जख्मी

मधेपुरा में लोग तीर से लड़ते हुए नजर आए. जिससे कई लोग घायल हो गए. मामूली से विवाद में दो गुट आपस में भीड़ गए और घर से तीर निकाल लाए व एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया. जसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मधेपुरा में लोग तीर से लड़ते हुए नजर आए. जिससे कई लोग घायल हो गए. मामूली से विवाद में दो गुट आपस में भीड़ गए और घर से तीर निकाल लाए व एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया. जसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
teer

घायल महिला( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

मधेपुरा जिले में दो गुटों में एक अजीबो गरीब लड़ाई देखने को मिली है. आपने आज तक बंदूक, चाकू और कई हथियारों से लड़ाई तो देखी होगी लेकिन मधेपुरा में लोग तीर से लड़ते हुए नजर आए. जिससे कई लोग घायल हो गए. मामूली से विवाद में दो गुट आपस में भीड़ गए और घर से तीर निकाल लाए व एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया. जसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.   

Advertisment

छोटी सी बात पर हुई जमकर तीर बाजी 

मामला जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भतखोड़ा पंचायत की है. जहां छोटी सी बात को लेकर जमकर तीर बाजी हुई. जहां इस तीर बाजी की घटना में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनका सदर अस्पताल मधेपुरा में इलाज चल रहा है. घायल अजय कुमार मंडल ने बताया कि मेरे दरवाजे पर बांधा गया गाय गलती से खुलकर मनोज मंडल के दरवाजे पर चली गई. जिसको लेकर मनोज मंडल के परिवार वालों ने पहले तो गाली गलौज करना शुरू कर दिया और फिर अपने घर से तीर निकाल कर मेरी बहन को तीर मार दिया. जब इस बात की जानकरी हमे हुई तो हम सभी लोग भी मौके पर पहुंच गए लेकिन उन्होंने हमे भी नहीं छोड़ा और हम लोगों पर तीर चलाना शुरू कर दिया. जिससे हम सभी बुरी तरह घायल हो गए.  

यह भी पढ़ें : बेटियों के लिए डाक विभाग विशेष अभियान करने जा रही शुरू, जानिए क्या है योजना

एक महिला समेत चार लोग हुए घायल 

बताया जा रहा है कि पड़ोसी मनोज मंडल के द्वारा आठ से दस तीर चलाया गया है. जिसमें एक तीर 24 वर्षीय महिला रुबी कुमारी को लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया गया. बता दें कि इस तीर बाजी की घटना में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • छोटी सी बात को लेकर दो गुटों में जमकर हुई तीर बाजी 
  • तीर बाजी में एक महिला समेत चार लोग हुए घायल 
  • घायलों का इलाज चल रहा है सदर अस्पताल मधेपुरा में 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Madhepura News Madhepura Crime News Madhepura Police
      
Advertisment