Bihar News: गोपालगंज के दुर्गा पूजा पंडाल में मची भगदड़, 3 लोगों की मौत, कई घायल

पूजा पंडाल में अचानक भगदड़ मच गई. जिससे 3 लोगों की मौत हो गई है और 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
goapal

अस्पताल में भर्ती मरीज( Photo Credit : फाइल फोटो )

गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पूजा पंडाल में अचानक भगदड़ मच गई. जिससे 3 लोगों की मौत हो गई है और 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस पूरी घटना के लिए पूजा पंडाल समिति को जिम्मेदार बताया जा रहा है क्योंकि पंडाल में पुलिस की तैनाती की ही नहीं गई थी. जिसे भीड़ को काबू में करना मुश्किल हो गया और अफरा-तफरी  माहौल हो गया. ये घटना राजा दल पूजा पंडाल में हुई है. मृतकों में दो महिला और एक बच्चा शामिल है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : मां थावे वाली के दरबार में आस्था का सैलाब, 2.5 हजार साल पुराना मंदिर का इतिहास

तीन लोगों की हुई मौत 

घटना नगर थाना के चीनी मिल रोड की है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के कारण भारी संख्या में लोग पंडाल में आ गए जिससे एक बच्चे भीड़ में गिरकर दब गया. बच्चे को बचाने के लिए दो बुजुर्ग महिलाएं भीड़ में झुकी, लेकिन वो भी भीड़ में दब गई और फिर वहां अफरा-तफरी मच गई. जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही सभी की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलने के बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • पूजा पंडाल में अचानक मच गई भगदड़ 
  •  3 लोगों की हो गई है मौत 
  • 10 से अधिक लोग बताए जा रहे हैं घायल 

Source : News State Bihar Jharkhand

Gopalganj Police Arrested Gopalganj News Gopalganj Crime News Bihar News
      
Advertisment