JDU में दो फाड़, उपेंद्र कुशवाहा ने जगदेव जयंती मनाकर पार्टी को दिया जवाब

सीएम नीतीश के खिलाफ उपेंद्र कुशवाहा अब आर-पार के मूड में हैं. कुशवाहा ने जगदेव जयंती मनाने को लेकर जो दावा किया था. उसे पूरा भी किया.

सीएम नीतीश के खिलाफ उपेंद्र कुशवाहा अब आर-पार के मूड में हैं. कुशवाहा ने जगदेव जयंती मनाने को लेकर जो दावा किया था. उसे पूरा भी किया.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
nitish upendra lalu

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

सीएम नीतीश के खिलाफ उपेंद्र कुशवाहा अब आर-पार के मूड में हैं. कुशवाहा ने जगदेव जयंती मनाने को लेकर जो दावा किया था, उसे पूरा भी किया. जेडीयू पार्टी लाइन से अलग हटकर उपेंद्र कुशवाहा ने जगदेव जयंती मनाकर बगावत के तेवर दिखा दिये हैं. उपेंद्र कुशवाहा अब बगावती तेवर में नजर आ रहे हैं. सीएम नीतीश से उनकी तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही. अब तो उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश के साथ-साथ लालू प्रसाद को भी लपेटे में ले लिया है. लालू-नीतीश के कार्यकाल पर उपेंद्र ने सवाल खड़े किये हैं. नीतीश-लालू पर सवाल अतिपिछड़ों की हकमारी का, सवाल 35 साल के शासनकाल पर.

कुशवाहा के निशाने पर लालू

Advertisment

अब तक जो कुशवाहा सिर्फ नीतीश पर हमलावर दिखते थे, अब उन्होंनें लालू को भी तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं. जगदेव जयंती पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले 15 साल लालू का शासन और अब 17 साल से नीतीश के शासनकाल में सिर्फ अतिपिछड़ों की हकमारी हुई. लालू परिवार के खिलाफ बोलते हुए कुशवाहा ने कहा कि बिहार में सिर्फ एक परिवार का शासन चल रहा है.

कुशवाहा ने कहा कि RJD के विरोध में ही JDU का हुआ जन्म था. नीतीश जेडीयू के सिद्धांतों को भूल चुके हैं.  नीतीश बतायें, RJD से क्या डील हुई? RJD नेता क्यों कर रहे हैं नीतीश पर हमला? कुछ लोग JDU में नीतीश से जबरन काम करवा रहे हैं. 

उमेश कुशवाहा ने दिया जवाब

अतिपिछड़ों की हकमारी पर हमलावर उपेंद्र कुशवाहा को जवाब भी मिला है. जवाब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से मिला है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि वक्त आने पर उपेंद्र कुशवाहा को जवाब मिलेगा.

जगदेव जयंती का आयोजन

पार्टी लाइन से अलग हटकर उपेंद्र कुशवाहा ने जगदेव जयंती मनाई और जो दावा किया था उसे पूरा भी किया. अपने तेवर से नीतीश को कुशवाहा संकेत दे चुके हैं वो झुकेंगे नहीं. जेडीयू के लिए गले की फांस बन चुके उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ पार्टी क्या कार्रवाई करती है ये देखने वाली बात होगी.

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा पर आरसीपी सिंह ने उठाया सवाल, कहा - नीतीश बन चुके हैं बिहार के लिए बोझ

HIGHLIGHTS

  • उपेंद्र कुशवाहा की सीएम नीतीश से तनातनी जारी
  • कुशवाहा ने नीतीश के साथ-साथ लालू प्रसाद को भी लपेटे में ले लिया
  • लालू-नीतीश के कार्यकाल पर उपेंद्र ने सवाल खड़े किये

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Upendra Kushwaha JDU CM Nitish Kumar Jagdev Jayanti Bihar News
Advertisment