logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

केरल से मजदूरों और कोटा से छात्रों को लेकर बिहार पहुंचीं खास ट्रेनें

केरल के दो विभिन्न स्थानों से करीब 2200 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों केा लेकर दानापुर पहुंची स्पेशल ट्रेनों से उतरे लोगों के घर लौटने की खुशी उनके चेहरे से झलक रही थी.

Updated on: 05 May 2020, 11:02 AM

Patna:

कोरोना संक्रमण के दौर में अन्य प्रदेशों में फंसे मजदूरों और छात्रों का घर पहुंचने का सिलसिला जारी है. बिहार के करीब दो हजार लोगों को लेकर सोमवार को दो स्पेशल ट्रेनें दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जबकि कोटा से छात्र-छात्राओं को लेकर एक-एक स्पेशल ट्रेनें गया और बरौनी स्टेशन पहुंची. केरल के दो विभिन्न स्थानों से करीब 2200 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों केा लेकर दानापुर पहुंची स्पेशल ट्रेनों से उतरे लोगों के घर लौटने की खुशी उनके चेहरे से झलक रही थी. दानापुर पहुंचने के बाद स्टेशन के पास बने कैंप में सभी यात्रियों का हेल्थ चेकअप किया गया. चेकअप के बाद यात्रियों को उनके संबंधित जिलों के बस से रवाना किया गया.

इस दौरान दानापुर स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावा रेलवे के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. इससे पहले, कोटा से छात्र-छात्राओं को लेकर स्पेशल ट्रेनें गया और बरौनी पहुंचीं. कोटा में फंसे करीब 1000 छात्र सोमवार की दोपहर गया पहुंचे. गया जंक्शन पहुंचने वालों में गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल के छात्र-छात्राएं शामिल हैं. ट्रेन के गया जंक्शन पहुंचते ही छात्रों ने ताली बजाकर खुशी का इजहार किया.

यह भी पढ़ें- बिहार में जारी है कोरोना संक्रमण : मरीजों की संख्या बढ़कर 528 पहुंची

रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक अधिकारी ने कहा कि इन सभी को बसों से उनके घरों तक भेज दिया गया है. इधर, कोटा के छात्र-छात्राओं को लेकर सोमवार को एक स्पेशल ट्रेन बेगूसराय जिले के बरौनी रेलवे स्टेशन पहुंची. अपने राज्य में पहुंचने पर छात्र-छात्राओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

बेगूसराय (सदर) के अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी ने आईएएनएस को बताया कि कोटा से 1229 छात्र-छात्राओं को लेकर चली स्पेशल ट्रेन सोमवार को सुबह बरौनी स्टेशन पर पहुंची. इन सभी को यहां स्क्रीनिंग कर बसों से उनके प्रखंड मुख्यालय भेजा जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में आठ प्रखंडों के छात्र-छात्राएं थे, जिन्हें 61 बसों से भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. कोटा से पहुंची छात्रा सौम्या ने बताया, "अपने घर पहुचंकर हम खुश हैं. वहां एक महीने से तनाव बना हुआ था. घर पहुंचकर तनाव कम हो गया." उन्होंने बिहार और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया.

कोटा से बरौनी पहुंची छात्रा शबनम ने भी कहा, "पढ़ने कोटा गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वहां तनाव बना हुआ था, जिस कारण पढ़ाई भी नहीं हो रही थी. अब यहां आकर तनाव कम हु आ है."