/newsnation/media/media_files/2025/12/01/1-crore-rupees-buffalo-2025-12-01-11-07-30.jpg)
Sonpur Mela 2025: 9 नवंबर से शुरू हुआ एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर मेला इन दिनों पूरी रौनक पर है. देश-विदेश से आए सैलानी, स्थानीय लोग और व्यापारी बड़ी संख्या में मेले का आनंद ले रहे हैं. इस मेले का सबसे बड़ा आकर्षण बना है ‘प्रधान बाबू’- जो कोई इंसान नहीं बल्कि एक भैंसा है, जिसकी कीमत सुनकर हर कोई चौक जाता है.
इसके अलावा कई नस्लों के कुत्ते और घोड़े भी मेले में प्रदर्शित किए गए हैं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. सोनपुर मेले में रेल ग्राम भी खास आकर्षण है. इसे एक एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में तैयार किया गया है, जहां भारतीय रेल के इतिहास, पुराने इंजनों, आधुनिक ट्रेनों के मॉडल, सिग्नलिंग सिस्टम, इंजीनियरिंग और चिकित्सा विभागों की जानकारी प्रदर्शित की गई है.
एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर मेला #Asia#SonpurFair#SonpurMelapic.twitter.com/dHc3njV2kd
— News Nation (@NewsNationTV) November 30, 2025
चर्चा में है 1 करोड़ रुपये की कीमत वाला भैंसा?
आपको बता दें कि प्रधान बाबू की कीमत 1 करोड़ रुपए रखी गई है और यह मेले में सभी का ध्यान खींच रहा है. यह भैंसा बिहार के रोहतास जिले से लाया गया है और इसकी नस्ल जाफराबादी है. इसकी उम्र 38 महीने, लंबाई लगभग 8 फीट और ऊंचाई करीब 5 फीट है. पूरा शरीर काले रंग का और बेहद आकर्षक दिखता है.
भैंसे की खासियत
जानकारी के मुताबिक, प्रधान बाबू की देखभाल पर हर महीने लगभग 60,000 रुपए खर्च होता है. यह रोज 2 किलो दूध पीता है और इसे चना, चूनी, घउम, चोकर और मक्का का दरा खिलाया जाता है. इसके मालिक बीरबल कुमार सिंह का कहना है कि अब तक कोई खरीदार सीधे मेले में नहीं आया, लेकिन फोन पर कई लोग कीमत पूछ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर कीमत में थोड़ी बातचीत की जा सकती है.
घोड़ा-घोड़ी की जोड़ी भी चर्चा में
सोनपुर मेले में 24 इंच ऊंचा बोना घोड़ा ‘बादल’ और 16 इंच की घोड़ी ‘वर्षा रानी’ भी लोगों का दिल जीत रहे हैं. ये अनोखे पशु सोनपुर मेले की पुरानी पहचान को जीवित रखे हुए हैं. पशु मालिकों को उम्मीद है कि ऐसे विशेष पशु एक बार फिर सोनपुर मेले को उसके पुराने गौरव तक पहुंचाएंगे.
यह भी पढ़ें- Sonpur Mela: पहले नहीं देखा होगा ऐसा अनोखा घोड़ा, सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us