Sonpur Mela: पहले नहीं देखा होगा ऐसा अनोखा घोड़ा, सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन

Bihar News: सोनपुर पशु मेले में 24 इंच का घोड़ा और 16 इंच की घोड़ी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इस अनोखे घोड़े को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन लगी हुई है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Bihar News: सोनपुर पशु मेले में 24 इंच का घोड़ा और 16 इंच की घोड़ी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इस अनोखे घोड़े को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन लगी हुई है.

Bihar News: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेला इन दिनों खास तरह के घोड़ों की मौजूदगी से गुलजार है. देश के अलग-अलग राज्यों से सैकड़ों नस्लों के घोड़े यहां पहुंचे हैं, लेकिन इस बार मेले में सबसे ज्यादा चर्चा एक खास जोड़ी की हो रही है- 24 इंच के घोड़े बादल और 16 इंच की घोड़ी वर्षा रानी की. बौने कद वाली यह अनोखी जोड़ी मेले में लोगों का मुख्य आकर्षण बनी हुई है. लोग बड़ी संख्या में इनके पास पहुंचकर वीडियो बना रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

Advertisment

घोड़े के मालिक ने बताई कीमत

यह घोड़ा-घोड़ी सहरसा जिले के भटन भगत के हैं, जो कई वर्षों से सोनपुर मेले में अपने घोड़े लेकर आते रहे हैं. लेकिन इस बार वे खास तौर पर इस अनोखी जोड़ी को प्रदर्शनी के लिए लेकर पहुंचे हैं. भटन भगत बताते हैं कि घोड़ा बादल की उम्र 6 साल है, जबकि घोड़ी वर्षा रानी सिर्फ 1 साल की है. उनका कहना है कि भले ही वह इन घोड़ों को बेचने नहीं आए हैं, लेकिन यदि कोई कीमत पूछता है तो बादल की कीमत करीब 45,000 रुपये बताई जाती है.

मेले के घोड़ा बाजार में बादल और वर्षा रानी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. कई लोग पहली बार इतने छोटे आकार के घोड़े को देखकर हैरान रह जाते हैं. भटन भगत के अनुसार, वे 1996 से लगातार सोनपुर मेला आते रहे हैं, लेकिन ऐसा आकर्षण पहले कभी नहीं देखा गया.

छोटे नस्ल के अन्य घोड़े

सोनपुर मेला घोड़ों की विभिन्न नस्लों के लिए जाना जाता है. यहां ड्राफ्ट नस्ल के 68 इंच लंबे विशाल घोड़े भी दिखते हैं और शेटलैंड जैसे छोटे टट्टू भी जो 58 इंच से कम ऊंचाई वाले होते हैं. अलग-अलग नस्लों, रंगों और आकार के घोड़ों को देखने के लिए सोनपुर मेला हर साल बड़ी भीड़ को आकर्षित करता है.

आपको बता दें कि इस वर्ष हरिहर क्षेत्र में आयोजित सोनपुर पशु मेले का उद्घाटन 9 नवंबर को हुआ है और यह एक महीने तक चलेगा. घोड़ों की नई नस्लें और अनोखे आकर्षण देखने के इच्छुक लोग लगातार मेले का रुख कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar News: चुनाव बाद राजद में भूचाल, लालू परिवार में फूट की वजह बना यूपी का ये शख्स, दर्ज हैं कई मुकदमे

Bihar News Bihar News Hindi Sonpur Mela Sonepur cattle fair
Advertisment