/newsnation/media/media_files/z27VLjy02TlyQEyoFxXh.jpg)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की करारी हार के बाद पार्टी ही नहीं, बल्कि लालू प्रसाद यादव के परिवार के भीतर भी मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था और अब चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी पार्टी और परिवार दोनों से दूरी बना ली है. रोहिणी ने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट किए जिनमें उन्होंने राजद की अंदरूनी राजनीति पर गंभीर सवाल उठाए और साथ ही दो अहम नामों- संजय यादव और रमीज नेमत का जिक्र किया. ये वही दो नाम हैं जिनको लेकर पार्टी की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
यूपी का है रमीज नेमत
रमीज नेमत उत्तर प्रदेश के पूर्व समाजवादी पार्टी सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं. बता दें कि योगी सरकार ने पिछले वर्षों में रिजवान जहीर और उनके परिवार के खिलाफ कई कार्रवाई की है. साल 2023 में प्रतापगढ़ के ठेकेदार मोहम्मद शकील की हत्या के मामले में भी रमीज नेमत पर आरोप लगा था. इसके अलावा, 2023 में ही प्रशासन ने उसके नाम पर खरीदी गई करीब 4.75 करोड़ रुपये की जमीन भी कुर्क कर दी थी.
पूर्व चेयरमैन की हत्या का भी मुख्य आरोपी
जानकारी के मुताबिक, 4 जनवरी 2022 को बलरामपुर में पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा और दामाद रमीज नेमत को गिरफ्तार किया था. उसपर हत्या, हिंसा, आगजनी, बलवा और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून जैसी कई गंभीर धाराओं में कार्रवाई की गई. रमीज बलरामपुर जिले के भंगहाकला गांव का रहने वाला है और शादी के बाद से ससुर के आवास में ही रहता था.
इस साल अप्रैल में जेल से बाहर आया था रमीज
रमीज का आपराधिक सफर 2021 में पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा और आगजनी के मामले से शुरू हुआ. उस पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून), गैंगस्टर एक्ट, कई हत्या और हिंसा के मुकदमे लगाए गए. रमीज बलरामपुर जेल में बंद था और अप्रैल 2025 में जमानत पर बाहर आया. उसके खिलाफ बलरामपुर में 9, और कौशांबी में 2 केस दर्ज हैं.
रमीज की पृष्ठभूमि
रमीज नेमत की पृष्ठभूमि भी काफी चर्चा में है. उसका जन्म 1986 में हुआ और वह मूल रूप से बलरामपुर जिले का रहने वाला है. उसकी शिक्षा प्रतिष्ठित संस्थानों से हुई है- उन्होंने डीपीएस मथुरा रोड से दसवीं और जामिया मिलिया इस्लामिया से एमबीए किया है. इसके साथ ही वे फर्स्ट क्लास क्रिकेटर भी रह चुके हैं और झारखंड की टीम से 30 मैच खेल चुके हैं. रमीज वर्ष 2016 में राजद से जुड़े और पहले डिप्टी सीएम कार्यालय में काम देखते थे फिर बाद में तेजस्वी यादव के निजी कार्यालय से जुड़ गए. माना जाता है कि रमीज तेजस्वी के पुराने क्रिकेट मित्र हैं और चुनावी कैंपेन से लेकर डेली रूटीन तक कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाते रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Who is Rameez Nemat: कौन है रमीज नेमत, जिस पर रोहिणी आचार्य ने परिवार तोड़ने के लगाए आरोप?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us