Advertisment

बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 44 की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 7040 हुए

पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गयी है, जबकि संक्रमितों की संख्या 7040 पर पहुंच गयी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona

बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 44 मौतें, संक्रमित मामले बढ़कर 7040 हुए( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस संक्रमण जमकर कहर बरपा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 5 लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 44 हो गयी है, जबकि प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 7040 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दरभंगा, गया, नालंदा, पश्चिम चंपारण एवं सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गयी.

यह भी पढ़ें: चीन मुद्दे पर प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई सर्वदलीय बैठक में RJD को न्योता नहीं, तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल 

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 44 लोगों की मौत हो चुकी है, उनमें से बेगूसराय, दरभंगा, खगडिया, सारण एवं वैशाली में तीन—तीन, भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, सीतामढी एवं सिवान में दो—दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, गया, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है. बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7040 हो गयी.

यह भी पढ़ें: बिहार में चीन के खिलाफ प्रदर्शन, पप्पू यादव ने चीनी कंपनियों के विज्ञापनों पर पोती कालिख 

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक प्रकाश में आए 7040 मामलों में से पटना के 360, भागलपुर के 344, बेगूसराय के 335, मधुबनी के 325, रोहतास के 309, खगडिया के 296, मुंगेर के 285, सिवान के 283, पूर्णिया के 245, कटिहार के 234, जहानाबाद के 204, नवादा के 192, दरभंगा के 191, समस्तीपुर के 186, मुजफ्फरपुर के 185, सुपौल के 182, बांका के 177, गोपालगंज के 174, सारण एवं बक्सर के 164—164, गया के 162, पूर्वी चंपारण के 160, नालंदा के 158, भोजपुर के 150, मधेपुरा के 148, औरंगाबाद के 145, कैमूर के 143, किशनगंज के 131, शेखपुरा के 128, पश्चिम चंपारण के 125, वैशाली के 122, सीतामढी के 120, सहरसा के 118, अररिया के 103, अरवल के 81, लखीसराय के 84, शिवहर के 72 तथा जमुई जिले के 55 मामले शामिल हैं. बिहार में अबतक 1,39,584 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 4961 मरीज ठीक हुए हैं.

यह वीडियो देखें: 

Bihar corona-virus covid-19
Advertisment
Advertisment
Advertisment