/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/31/siwan-firing-97.jpg)
बदमाशों ने पूर्व मुखिया पर गोलियां चला दी. ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
सीवान में छठ महापर्व की समाप्ति के बाद गोलीबारी की वारदात ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है. मामला गुठनी प्रखंड के सोहगरा मंदिर के पास का है. जहां सोहागरा मंदिर के पास के ही पूर्व मुखिया बैजनाथ यादव एक कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे. कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को पहुंचना था. इसी दौरान बदमाशों ने पूर्व मुखिया पर गोलियां चला दी. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : लोक आस्था का महापर्व-छठ हुआ खत्म, सीएम नीतीश ने अपने परिजनों के साथ दिया अर्घ्य
जानकारी के अनुसार समय रहते गंभीर रूप से घायल हुए अवध बिहारी को स्थानीय लोगों ने तुरंत उठा कर गुठनी पीएससी में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने सीधे सदर अस्पताल भेज दिया सदर अस्पताल पहुंचने के बाद उनके गोली को शरीर से बाहर निकाली जा रही है. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और जमकर लोग विरोध कर रहे हैं. विरोध कर रहे लोगों का साफ तौर पर कहना है कि कानून व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है प्रशासन की बड़ी लापरवाही है, जिसके कारण यह घटना घटी है. इधर गुठनी थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट : निरंजन कुमार
HIGHLIGHTS
. सीवान में गोलीबारी की वारदात
. पूर्व मुखिया बैजनाथ यादव को मारी गोली
Source : News State Bihar Jharkhand