गोपालगंज में गोली मारकर ज्वेलरी दुकानदार से लूट, आभूषण और नकदी ले उड़े

गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर भारी मात्रा में आभूषण और नकद रुपये की लूटपाट की है.

गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर भारी मात्रा में आभूषण और नकद रुपये की लूटपाट की है.

author-image
Jatin Madan
New Update
gopalganj loot

घटना फुलवरिया के बथुआ बाजार की है. ( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर भारी मात्रा में आभूषण और नकद रुपये की लूटपाट की है. वहीं, गोली मारने के बाद अपराधी ने आराम से फरार हो गए. अपराधियों ने जाते ही सबसे पहले स्वर्ण व्यवसाई के पिता को भी बंदूक के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं, अपने पिता को बचाव करने गए पुत्र को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना फुलवरिया के बथुआ बाजार की है. गोली से घायल का नाम प्रमोद गुप्ता और जगदीश गुप्ता है. 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक बथुआ बाजार के गुप्ता ज्वेलर्स व बर्तन दुकान में तीन बाइक पर सवार छह अपराधी पहुंचे. दुकान में घुसते ही अपराधियों ने पहले सोने के आभूषण रखे हुए अलमीरा के चाबी की मांग की और नहीं देने पर स्वर्ण व्यवसाई जगदीश प्रसाद के सिर में हथियार के बट से हमला कर दिया. उसके बाद अपने पिता का बचाव करने गए  हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसाई के पुत्र प्रमोद कुमार के पैर में गोली मार दी और आलमारी में रखे लाखों रुपये की ज्वेलरी और नगद लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों पिता पुत्र का इलाज चल रहा है.

पीड़ित जगदीश प्रसाद ने बताया कि उनके दुकान के सीसीटीवी में अपराधियों की वारदात कैद हो गई होगी. हालांकि अपराधियों ने अपने चेहरे पर किसी भी तरह का नकाब नहीं पहन रखा था. घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हथुआ एसडीपीओ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि एसआईटी की गठन कर ली गई है. अपराधियों को भी लगभग चिन्हित कर लिया गया है. छापेमारी जारी है. जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें : मोतिहारी में NIA की छापेमारी, राम मंदिर उड़ाने की धमकी देनेवाला रियाज मारूफ हिरासत में

HIGHLIGHTS

  • गोपालगंज में गोली मारकर ज्वेलरी दुकानदार से लूट
  • आभूषण और नकदी ले उड़े
  • पुलिस ने की अपराधियों की पहचान
  • फुलवरिया के बथुआ बाजार की घटना

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Gopalganj News Gopalganj Police Gopalganj Loot
      
Advertisment