किसी ने सच ही कहा है कि प्यार अंधा होता है और दो प्यार करने वालों के बीच में जब कोई तीसरा आता है, तो उसे यह बात नगांवारा लगता है. इस दौरान हमने कई बार ऐसा सुना या देखा है जब उसके लिए प्रेमी चाहे खुद अपने प्रेमिका की जान ही ले लेता है या अपनी जान तक दे देता है. ऐसा ही एक मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां पर एक महिला के प्रेमी ने प्रेमिका से मिलने के बहाने पहले उसे बुलाया. फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने इस पूरे घटना का महज 50 घंटे के अंदर ही सफल उद्भेदन कर लिया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र गवन्दरी गांव निवासी बबीता देवी का अपने ही गांव के पेशे से राजमिस्त्री सुदामा साह नामक व्यक्ति से अफेयर चल रहा था.
अवैध संबंध ने ली महिला की जान
दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और यह सिलसिला काफी समय से चल रहा था. इस बीच कुछ दिन पहले महिला का किसी ओर के साथ रिश्ता बन गया और यह बात उसके प्रेमी सुदामा साह को पता चल गया. यह रिश्ता सुदामा को पसंद नहीं आय और जिसके कारण सुदामा साह ने विगत 11 तारीख को रात में अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया. जब बबीता उससे मिलने पहुंची तो सुदामा ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. 12 तारीख को सुबह गांव के कुछ लोगों द्वारा यह बताया जाता है कि एक महिला का शव गांव के बाहर चवर में पड़ा हुआ है.
पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस के सामने यह बात आई कि सुदामा के साथ शादीशुदा महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच महिला का संबंध किसी अन्य के साथ भी बन गया और यह बात सुदामा बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने बबीता की हत्या कर दी.
HIGHLIGHTS
- गोपालगंज पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा
- अवैध संबंध ने ली महिला की जान
- प्रेमी को धोखा नहीं हुआ बर्दाश्त
Source : News State Bihar Jharkhand