अयोध्या पहुंचने से पहले बिहार के इन जिलों से गुजरी शालिग्राम शीला, लोगों ने किया भव्य स्वागत

गोपालगंज में नेपाल से अयोध्या ले जाए जा रहे देवशिला का लोगों ने भव्य स्वागत किया है. आपको बता दें कि जब से नेपाल के गंडकी नदी से सड़क मार्ग के माध्यम से देवशिला अयोध्या के लिए निकला है.

गोपालगंज में नेपाल से अयोध्या ले जाए जा रहे देवशिला का लोगों ने भव्य स्वागत किया है. आपको बता दें कि जब से नेपाल के गंडकी नदी से सड़क मार्ग के माध्यम से देवशिला अयोध्या के लिए निकला है.

author-image
Jatin Madan
New Update
shaligram shila

लोगों ने देवशिला का भव्य स्वागत किया.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

गोपालगंज में नेपाल से अयोध्या ले जाए जा रहे देवशिला का लोगों ने भव्य स्वागत किया है. आपको बता दें कि जब से नेपाल के गंडकी नदी से सड़क मार्ग के माध्यम से देवशिला अयोध्या के लिए निकला है. रास्ते में जगह-जगह पर लोगों की तरफ से देवशिला का भव्य स्वागत किया जा रहा है. इस कड़ी में गोपालगंज में भी लोगों ने देवशिला का भव्य स्वागत किया. इन देवशिलाओं से भगवान राम और मां जानकी का मूर्ति का निर्माण किया जाएगा. वहीं, जिले के देवापुर में देवशिला का स्वागत कर रहे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि ये यात्रा हमारे लिए काफी भाग्यशाली है और जब भी इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें ये लिखा जाएगा कि भगवान राम और मां जानकी के मूर्ति के निर्माण के लिए जो शालिग्राम का पत्थर अयोध्या में लगा है. वो गोपालगंज जिले से होते हुए गया था.

Advertisment

मोतिहारी में फूलों से स्वागत 
वहीं, आज ही शालिग्राम पत्थर मोतिहारी पहुंचा. जहां लोगों ने उत्साह के साथ दर्शन पूजन किया. इस दौरान पूरे रास्ते भारी भीड़ मौजूद रही. इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाए. हजारों की संख्या में लोगों ने फूलों से शालिग्राम पत्थर का स्वागत किया. 

सीतामढ़ी में पूजा अर्चना 
साथ ही आपको बता दें कि कल शालिग्राम शिला पत्थर सीतामढ़ी पहुंचा था. इस दौरान बड़ी तादाद में लोगों के द्वारा शिला पत्थर की पूजा अर्चना की गई. इन दोनों पत्थरों को भूवैज्ञानिक और पुरातत्व विशेषज्ञों की देखरेख में नेपाल के पोखरा में शालिग्रामी नदी (काली गंडकी) से निकाला गया है. 26 जनवरी को ट्रक में लोड किया. पूजा के बाद दोनों शिलाओं को सड़क मार्ग से ट्रक से अयोध्या भेजा जा रहा है. एक शिला का वजन 26 टन और दूसरी शिला का वजन 14 टन है. दोनों पत्थरों का वजन 40 टन है. जनकपुर धाम पहुंचने पर शालिग्राम शिला पत्थर की भव्य पूजा अर्चना की गई.

मधुबनी में उमड़ी भीड़
साथ ही आपको बता दें कि कल प्राचीन पत्थर के स्वागत और पूजा पाठ के लिए मधुबनी के जटही बॉर्डर पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. मुर्ती निर्माण के लिए लाए जा रहे पत्थर को देखने के लिए उमड़ी भीड़ को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रही. बता दें कि ये विशाल पत्थर नेपाल से जनकपुरधाम होते हुए हरलाखी प्रखंड के जटही बॉर्डर के रास्ते अयोध्या आएगी.

यह भी पढ़ें : कल से शुरू होने जा रही है इंटरमीडिएट की परीक्षा, जाने परीक्षा के नियम में क्या हुए बड़े बदलाव

HIGHLIGHTS

  • देवशिला का भव्य स्वागत
  • भगवान राम और मां जानकी का मूर्ति का किया जाएगा निर्माण 
  • दोनों पत्थरों का वजन 40 टन

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News ram-mandir Gopalganj News Shaligram Shila
      
Advertisment