/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/31/biharboard-10.jpg)
इंटरमीडिएट की परीक्षा( Photo Credit : फाइल फोटो )
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की कल से शुरुआत हो रही है. 1 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक 2 पालियों में परीक्षा होगी. इस परीक्षा में इस साल कुल 6,36,432 छात्राएं और 6,81,795 छात्र सहित कुल 13,18,227 विधार्थी शामिल हो रहे हैं. वहीं, इस बार परीक्षा में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को काफी सुविधा होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.
पटना में बनाए गए हैं 80 परीक्षा केंद्र
आपको बता दें कि पटना जिले में कुल 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पटना में कुल 41,593 लड़कियां और 38,048 लड़के इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे. इस बार लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा है. इसके साथ ही पहली बार ऐसा हुआ है कि विद्यार्थियों को पहचान देने के लिए समिति द्वारा एक यूनिक आईडी जारी किया गया है जिससे उनकी पहचान आसानी से हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : प्रोफेसर दंपति की घर में घुसकर की गई निर्मम हत्या, राजनाथ सिंह के थे बेहद करीबी
परीक्षा में किए हैं बड़े बदलाव
पिछली बार की परीक्षा में ये देखा गया था कि कई ऐसे विद्यार्थी थे जो अपना एडमिट लाना भूल गए थे ऐसे में वो परीक्षा नहीं दे पाए थे लेकिन अब इसका उपाय निकाला गया है. अगर किसी भी विद्यार्थी का एडमिट कार्ड खो जाता है या फिर घर पर ही छूट जाता है तब भी वो परीक्षा दे पाएगा उन्हें एग्जाम देने से नहीं रोका जाएगा क्योंकि अटेंडेंस शीट में स्कैन फोटो के साथ स्टूडेंट की पहचान भी पहले से ही दर्ज होगी. इससे रोल कोड और रोल नंबर मिलाकर उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, इसके अलावा अगर किसी भी विधार्थी के एडमिट कार्ड में गलत फोटो या किसी भी प्रकार की गलती होगी तो उसका फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसके आधार पर उसे परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं, इस बार सभी विद्यार्थियों को अपने साथ एक पहचान पत्र केंद्र पर लाना अनिवार्य है.
जाने परीक्षा का समय
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा कल सुबह 9:30 बजे से पहली पाली के लिए शुरू होगी जो कि दोपहर 12.45 तक चलेगी और दुसरे पाली की परीक्षा 1.45 से शुरू होगी, जो शाम 5.00 बजे तक चलेगी.
HIGHLIGHTS
- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की कल से हो रही शुरुआत
- 1 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक 2 पालियों में होगी परीक्षा
- पटना जिले में कुल 80 परीक्षा केंद्र हैं बनाए गए
- अटेंडेंस शीट में स्कैन फोटो के साथ स्टूडेंट की पहचान होगी दर्ज
Source : News State Bihar Jharkhand